Advertisement

ऑस्ट्रिया में तेज बारिश, 1368 मीटर की ऊंचाई पर फंस गए प्रभास-श्रद्धा कपूर

प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म साहो के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग ऑस्ट्रिया में चल रही है. लेकिन विदेश में शूटिंग के वक्त प्रभास और श्रद्धा कपूर के साथ हादसा हो गया.

साहो का पोस्टर साहो का पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2019,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST

प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म साहो इस साल की मचअवेटेड फिल्मों में शुमार है. पिछले दिनों फिल्म का टीजर रिलीज किया गया. एक्शन और थ्रिलर से भरपूर ये टीजर लोगों को खूब पंसद आया. रिपोर्ट्स है कि फिल्म के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग ऑस्ट्रिया में चल रही है. लेकिन विदेश में शूटिंग के वक्त प्रभास और श्रद्धा कपूर के साथ हादसा हो गया.

Advertisement

मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार, प्रभास और श्रद्धा कपूर हवा में केबल कार के रुक जाने की वजह से ऑस्ट्रियाई एल्प्स में फंस गए थे. सूत्रों का कहना है कि गुरुवार को फिल्म का सीक्वेंस शूट करने के बाद प्रभास, श्रद्धा और उनकी टीम केबल कार में थी. तभी अचानक बारिश शुरू हो गई. जिसकी वजह से केबल कार बीच रास्ते में रुक गई और साहो के एक्टर्स समेत पूरी टीम 1,368 मीटर की ऊंचाई पर फंस गए.

बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही थी. जिसकी वजह से हर कोई डरा हुआ था. सूत्र बताते हैं कि इस घटना के दौरान प्रभास ने सभी को समझाया कि बारिश रुकने के बाद ही केबल कार दोबारा से चलेगी. आधे घंटे बाद बारिश रुकी और केबल कार ने अपनी जर्नी फिर से शुरू की.

Advertisement

बात करें साहो की तो फिल्म का ट्रेलर अभी रिलीज होना बाकी है. साहो इस साल 15 अगस्त के दिन रिलीज होगी. ये मूवी हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी. साहो में प्रभास और श्रद्धा कपूर के अलावा मंदिरा बेदी, नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे भी अहम रोल में दिखेंगे. बता दें, बाहुबली 2 के बाद साहो प्रभास की पहली रिलीज है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement