Advertisement

साहो के मेकर्स ने राजामौली की इस सलाह को किया था नजरअंदाज!

350 करोड़ के बजट में बनी प्रभास की फिल्म साहो 2 घंटे 51 मिनट लंबी है. क्रिटिक्स रिव्यू के मुताबिक, फिल्म एक तो बोरिंग है, ऊपर से रनटाइम ज्यादा होने की वजह से फिल्म को बर्दाश्त करना मुश्किल हो जाता है.

प्रभास-एस एस राजामौली प्रभास-एस एस राजामौली
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST

350 करोड़ के बजट में बनी प्रभास की फिल्म साहो 2 घंटे 51 मिनट लंबी है. क्रिटिक्स रिव्यू के मुताबिक, फिल्म एक तो बोरिंग है, ऊपर से रनटाइम ज्यादा होने की वजह से फिल्म को बर्दाश्त करना मुश्किल हो जाता है.

ज्यादातर क्रिटिक्स ने मूवी को खराब रेटिंग दी है. अब खबरें आ रही हैं कि बाहुबली जैसी हिट फिल्म देने वाले डायरेक्टर एसएस राजामौली ने साहो की लेंथ को लेकर मेकर्स को सलाह दी थी. जिसे साहो के मेकर्स ने नजरअंदाज कर दिया.

Advertisement

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, साहो की रिलीज से पहले राजामौली ने साहो की स्पेशल स्क्रीनिंग अटेंड की थी. मूवी देखने के बाद राजामौली ने मेकर्स को इसकी लेंथ कम करने की सलाह दी थी. साहो का रन टाइम 150 मिनट के करीब है. लेकिन साहो के मेकर्स ने बाहुबली निर्देशक की सलाह की तरफ ज्यादा ध्यान नहीं दिया.

कहा ये भी जा रहा है कि राजामौली ने प्रभास से कहा था कि वे बाहुबली 2 के तुरंत बाद एक्शन फिल्म ना करें. राजामौली ने प्रभास को सलाह दी थी कि वे एक्शन फिल्म से पहले कुछ रोमांटिक फिल्मों में काम करें. वैसे ये भी गौर करने वाली बात है कि राजामौली ने अभी तक साहो को लेकर कोई रिएक्शन नहीं दिया है. अमूमन राजामौली ट्विटर पर नई फिल्मों की तारीफ करते हैं. लेकिन साहो के मामले में ऐसा नहीं हुआ है.

दूसरी तरफ, साहो बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. मूवी ने हिंदी वर्जन में 5 दिनों में 100 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. वहीं मूवी का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 5 दिन में 350 करोड़ तक पहुंच गया है. साहो की बॉक्स ऑफिस पर तूफानी रफ्तार अभी थमने वाली नहीं है. फिल्म का निर्देशन सुजीत ने किया है. साहो उनके डायरेक्शन में बनी दूसरी मूवी है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement