Advertisement

बिग बॉस 13: क्या सेलेब्रिटी एक्सप्रेस से डरे हुए हैं सलमान खान? कही ये बात

देश के नंबर वन रियलिटी शो बिग बॉस 13 पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. बिग बॉस के लॉन्च इवेंट में सलमान खान ने कहा कि सभी सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट्स के होने की वजह से उनके लिए शो हैंडल करना थोड़ा मुश्किल होने वाला है.

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST

बिग बॉस 13 में इस बार सिर्फ सेलेब्रिटी ही शिरकत करेंगे. सितारों की एक्सप्रेस को सलमान खान 29 सितंबर को हरी झंडी देंगे. देश के नंबर वन रियलिटी शो पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. सीजन 13 काफी टेढ़ा होने वाला है. सितारों की फौज को कई सारे ट्विस्ट एंड टर्न्स से होकर फिनाले में अपनी जगह बनानी होगी.

बिग बॉस के लॉन्च इवेंट में सलमान खान ने कहा कि सभी सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट्स के होने की वजह से उनके लिए शो हैंडल करना थोड़ा मुश्किल होने वाला है. एक्टर ने कहा- ये बिग बॉस सीजन 13 है. लेकिन पता नहीं क्यों मेकर्स को लगता है कि 13 अनलकी नंबर है. इसलिए इन्होंने 13 को टेढ़ा कर दिया.

Advertisement

''जबकि मेरे साथ ऐसा बिल्कुल नहीं है. मेरे सभी अच्छे काम 13 को ही हुए हैं. अब इस बार तो सारे सेलेब्रिटीज हैं. मुझे लगता है कि वो सभी इतने टेढ़े होंगे कि मुझे हैंडल करने में जरूर दिक्कत होगी. सभी सेलेब्रिटीज बाहर काम करते हैं, शूट पर जाते हैं, प्रमोशन, फैंस के बीच या डेट पर रहते हैं. लेकिन बिग बॉस हाउस में बिना किसी कम्यूनिकेशन मीडियम के वे बोर होते हैं. फिर ज्यादा काम भी नहीं होता, इसलिए वे लड़ते-झगड़ते और गॉसिप करते हैं.''

एक इंटरव्यू में जब सलमान खान से पूछा कि क्या वो बिग बॉस हाउस में कॉमनर्स को मिस करेंगे? जवाब में सलमान खान ने कहा, ''मुझे सभी अच्छे लगते हैं. बिग बॉस की रिसर्च टीम ने सेलेब्रेटी फॉर्मेट बनाया है. इन्होंने ये फॉर्मेट बनाया है. वो इसमें सरप्राइज और ट्विस्ट लाकर कभी भी किसी को भी ला सकते हैं.''

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement