Advertisement

सलमान खान की 'भारत' का क्लाइमेक्स लीक, ऐसी हो सकती है कहानी

सलमान खान की फिल्म 2019 की बड़ी फिल्मों में शुमार है. मूवी के क्लाइमेक्स से जुड़ी अहम जानकारी लीक होने का दावा सामने आ रहा है. जल्द ही भारत का ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा.

सलमान खान-कटरीना कैफ (फोटो: इंस्टाग्राम) सलमान खान-कटरीना कैफ (फोटो: इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST

सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ''भारत'' इस साल ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी. इसमें सलमान खान और कटरीना कैफ की जोड़ी एक बार फिर देखने को मिलेगी. भारत 2019 की बड़ी फिल्मों में शुमार है. अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी फिल्म का टीजर और पोस्टर रिलीज किया जा चुका है. अब मूवी के क्लाइमेक्स से जुड़ी अहम जानकारी लीक हो गई है.

Advertisement

इन दिनों मुंबई के फिल्म सिटी में ''भारत'' के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग जारी है. खबरों के मुताबिक, क्लाइमेक्स के लिए 10 करोड़ का सेट लगाया गया है. जिसमें दिल्ली को स्थापित किया गया है. कहानी के मुताबिक अंत में राजधानी दिल्ली को पूरी तरह से नष्ट कर दिया जाएगा. ऐसा भी कहा जा रहा है कि क्लाइमेक्स का ये हिस्सा सिर्फ एक ड्रीम सीक्वेंस के तौर पर दिखाया जाएगा.

क्लाइमेक्स सीक्वेंस में सलमान खान, कटरीना कैफ, जैकी श्रॉफी और तब्बू नजर आएंगे. फिल्म के लिए सलमान और कटरीना वैलेंटाइन डे के दिन भी शूट करेंगे. मेकर्स भारत को सलमान खान के अब तक के करियर की सबसे बड़ी रिलीज बनाना चाहते हैं. इसके लिए खास तैयारियां भी की गई हैं. चर्चा है कि भारत को सिर्फ हिंदी ही नहीं तमिल, तेलुगू और मलयालम भी डब किया जाएगा. मेकर्स डबिंग आर्टिस्ट की तलाश कर रहे हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि मचअवेटेड मूवी भारत साउथ कोरियन मूवी ''अन ओड टू माई फादर'' का हिंदी रीमेक है. पिछले दिनों मूवी से सलमान का लुक टीजर रिलीज हुआ था. इसमें सलमान कई गेटअप में नजर आए थे. बाकी स्टारकास्ट को छोड़कर सिर्फ दबंग खान की ही झलक देखने को मिली थी. जल्द ही मूवी का ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा. जिसमें बाकी कलाकारों के लुक और रोल से पर्दा उठेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement