Advertisement

सुशांत-रणवीर के बाद वरुण धवन संग फिल्म करेंगी सारा अली खान!

सुशांत सिंह राजपूत और रणवीर सिंह के बाद सारा एक्टर वरुण धवन के साथ फिल्म साइन कर सकती हैं. सारा फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं.

सारा अली खान, वरुण धवन सारा अली खान, वरुण धवन
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:20 AM IST

सारा अली खान की पहली बॉलीवुड फिल्म केदारनाथ को रिलीज होने में अभी समय है. लेकिन डेब्यू से पहले ही उन्होंने दूसरी फिल्म सिंबा की शूटिंग शुरू कर दी. अब चर्चा है कि वो वरुण धवन के साथ एक मूवी में काम कर सकती हैं.  

सुपर सिनेमा की रिपोर्ट के मुताबिक, ''सारा अली खान और वरुण धवन की जोड़ी दर्शकों को देखने को मिल सकती है. वरुण के भाई रोहित धवन अपने पहले प्रोडक्शन में मूवी बनाने जा रहे हैं. जिसे डेविड धवन डायरेक्ट करेंगे. फिल्म की स्क्रिप्टिंग का काम चल रहा है. अगले साल फरवरी तक शूटिंग शुरू हो सकती है.''

Advertisement

बता दें, धवन फैमिली अपना प्रोडक्शन हाउस खोलने जा रहे हैं. इस बैनर तले जो भी पहली फिल्म बनेगी वो नंबर-1 सीरीज के तहत होगी. मुंबई मिरर की एक खबर के अनुसार, ''प्रोडक्शन हाउस को डेविड धवन हेड करेंगे. इस बैनर की पहली फिल्म कमर्शियल एक्शन-कॉमेडी होगी. इसमें हीरो के तौर पर वरुण धवन को लिया जाएगा.  ''

वहीं सारा अली खान के फिल्मी करियर की बात करें तो वे सुशांत सिंह राजपूत के साथ केदारनाथ से डेब्यू करेंगी. फिर रणवीर सिंह संग सिंबा में दिखेंगी. वहीं वरुण धवन की सुई धागा रिलीज होने वाली है. इसमें उनके अपोजिट अनुष्का शर्मा हैं. वरुण की कलंक, रणभूमि भी लाइन में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement