Advertisement

जब 1 ही साल में भगत सिंह पर रिलीज हुई थीं तीन फिल्में, चली सिर्फ एक

आजादी की लड़ाई में शहीद हुए वीरों पर बॉलीवुड ढेरों फिल्में बना चुका है. 28 सितंबर को जन्मे शहीद भगत सिंह के बर्थडे के मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं उस साल के बारे में जब बॉलीवुड ने भगत सिंह पर तीन फिल्में रिलीज की थीं.

शहीद भगत सिंह शहीद भगत सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:55 AM IST

आजादी की लड़ाई में शहीद हुए वीरों पर बॉलीवुड ढेरों फिल्में बना चुका है. महज 23 साल की उम्र में शहीद भगत सिंह ने लाहौर सेंट्रल जेल में अपने प्राण गंवा दिए थे. 28 सितंबर को जन्मे शहीद भगत सिंह के बर्थडे के मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं उस साल के बारे में जब बॉलीवुड ने भगत सिंह पर तीन फिल्में रिलीज की थीं.

Advertisement

सबसे पहले बात करते हैं उस फिल्म की जिसमें अजय देवगन ने भगत सिंह की भूमिका निभाई थी. ये फिल्म 7 जून 2002 को रिलीज हुई थी. फिल्म का नाम था द लीजेंड ऑफ भगत सिंह. फिल्म में अजय देवगन को भगत सिंह के किरदार में खूब पसंद किया गया था. इस फिल्म के लिए अजय ने नेशनल अवॉर्ड जीता था.

इसी साल रिलीज हुई थी फिल्म शहीद-ए-आजम. इस फिल्म में भगत सिंह का रोल एक्टर सोनू सूद ने निभाया था. फिल्म में शमा सिकंदर मुख्य भूमिका में थीं. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर ये कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी. फिल्म का निर्देशक सुकुमार नायर ने किया था. अजय देवगन की फिल्म के साथ ही एक और फिल्म रिलीज हुई थी जिसमें बॉबी देऑल भगत सिंह की भूमिका में थे.

Advertisement

ये फिल्म थी '23 मार्च 1931: शहीद'. गुड्डू धनोआ के निर्देशन में बनी इस फिल्म में बॉबी और सनी दोनों भाई नजर आए थे. फिल्म में बॉबी ने भगत सिंह का किरदार बखूबी निभाया था. फिल्म में बॉबी के भाई सनी देओल चंद्रशेखर आजाद के किरदार में थे. हालांकि ये फिल्म अजय देवगन की फिल्म को टक्कर नहीं दे सकी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement