Advertisement

अपनी हीरोइनों के हाथों पर थूक देते थे आमिर खान, बाद में देते ऐसा लॉजिक

18वें मुंबई फिल्म फेस्टिवल में जो जीता वहीं सिकंदर के रियूनियन पर आमिर खान की इस आदत के बारे में चर्चा हुई थी. उस दौरान आमिर खान ने कहा था मैंने जिसके हाथ पर थूका वह नंबर वन बन गई.

आमिर खान (फोटो : इंस्टाग्राम) आमिर खान (फोटो : इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 11:39 AM IST

आमिर खान सेट पर मौजूद लोगों के साथ मस्ती-मज़ाक करने के मशहूर हैं. आमिर के अलावा कई और एक्टर सेट पर अपने प्रैंक्स के लिए जाने जाते हैं. लेकिन आमिर का प्रैंक दूसरे ही किस्म का है. कई बार तो एक्टर के प्रैंक के चलते सेट पर मौजूद लोग हैरान रह जाते हैं. एक दौर में आमिर ने अपनी बेस्ट फ्रेंड जूही चावला के साथ भी कुछ ऐसा ही कर दिया था.

Advertisement

आमिर की एक हरकत का जूही चावला ने इतना बुरा माना कि दोनों के बीच सालों तकसंबंध खराब रहे. दरअसल, वाकया फिल्म 'इश्क' के दौरान का है. आमिर ने जूही से कहा कि वे एस्ट्रोलॉजी जानते हैं और वे जूही का हाथ देखने लगे. जूही ने अपना हाथ दिया. एक्ट्रेस के ऐसा करते ही आमिर उनके हाथ पर थूक कर भाग गए.

पूरे क्रू के सामने जब जूही के साथ जब ऐसा हुआ तो उन्हें इस बात का बेहद बुरा लगा. जूही इतनी नाराज हुईं कि वे अगले दिन शूट पर भी नहीं आईं. जूही की नाराजगी को लेकर आमिर भी बेहद गुस्सा हो गए, दोनों के बीच कई साल तक बातचीत नहीं हुई. हालांकि कुछ साल के बाद आमिर और जूही के बीच पैचअप हो गया था.

18वें मुंबई फिल्म फेस्टिवल में 'जो जीता वहीं सिकंदर' के रियूनियन पर आमिर की इस आदत के बारे में चर्चा हुई थी. उस दौरान फराह खान ने बताया था, "आमिर शुरुआत में अपनी फिल्म की अभिनेत्रियों के हाथ पर थूक दिया करते थे. वो कहते थे कि लाओ मैं तुम्हारा हाथ पढ़ता हूं और उनके सेट पर मौजूद अभिनेत्री हाथ आगे करती थी. वे उनके हाथ पर थूक देते थे."

Advertisement

आमिर खान ने दिया था ये लॉजिक

तब आमिर ने हंसते हुए कहा था, "मैंने जिस हीरोइन के हाथ पर थूका है, वो नंबर वन बन गई है." ये सुनकर वहां मौजूद पूजा बेदी ने मज़ाक में कहा था, "अगर ऐसा है तो मैं अपनी बेटी आलिया को कहूंगी कि वो जाकर तुमसे मिले क्योंकि उन्हें तुम्हारे हाथों पर थूकने की जरूरत है."

इस रियूनियन में आयशा जुल्का, मानिक सिंह, दीपक तिजोरी जैसे सितारे पहुंचे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement