Advertisement

जब आलिया ने वरुण धवन से कहा- कुछ सीखो, मुझे मैम कहा करो

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और आलिया भट्ट की फिल्म कलंक 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. हिंदू मुस्लिम विवाद पर आधारित इस फिल्म के प्रमोशन इवेंट में पूरी स्टार कास्ट मौजूद थी.

वरुण धवन वरुण धवन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 7:35 AM IST

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और आलिया भट्ट की फिल्म कलंक 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. हिंदू मुस्लिम विवाद पर आधारित इस फिल्म के प्रमोशन इवेंट में पूरी स्टार कास्ट मौजूद थी. मीडिया से बातचीत के दौरान आलिया भट्ट ने वरुण धवन की टांग खींची और उनसे कहा कि तुम संजय दत्त से कुछ सीखो और मुझे मैम कहकर पुकारा करो.

Advertisement

दरअसल, बात चल रही थी लंबे वक्त बाद संजय दत्त और माधुरी दीक्षित के साथ में काम करने की और वरुण धवन शूटिंग सेट का एक किस्सा एक बता रहे थे. वरुण धवन ने बताया कि सेट पर वह तो माधुरी दीक्षित को माधुरी मैम कहकर पुकारते ही थे लेकिन उन्होंने गौर किया कि संजय दत्त भी उन्हें माधुरी मैम कहकर ही पुकारते हैं. तभी आलिया भट्ट ने वरुण की बात काटते हुए कहा- कुछ सीखो.

आलिया ने कहा- तुम भी मुझे मैम कहकर बुलाया करो. चुलबुली आलिया की यह बात सुनकर वहां मौजूद सभी लोग खुलकर हंस पड़े और वरुण धवन ने बात को कवर करते हुए कहा कि मैं तो आपको मां कहकर पुकारता हूं. संजय दत्त और माधुरी दीक्षित फिल्म कलंक में 20 साल बाद एक साथ काम कर रहे हैं. यह अपने आप में एक बड़ा कमबैक है. फिल्म में माधुरी का गाना हाल ही में रिलीज किया गया है.

Advertisement

कलंक का गाना "तबाह हो गए" र‍िलीज हो गया है. फिल्ममेकर करण जौहर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. गाने को माधुरी दीक्षित के ऊपर फिल्माया गया है. इसे श्रेया घोषाल ने गाया है. जबकि म्यूजिक प्रीतम का है. अमिताभ भट्टाचार्य ने इसके लिरिक्स लिखे हैं. सरोज खान और रेमो डिसूजा ने गाने को कोरियाग्राफ किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement