Advertisement

जब आलिया भट्ट को मिला सलमान की 'इंशाअल्लाह' का ऑफर, ऐसा था रिएक्शन

आलिया भट्ट से पूछा गया कि आपका क्या रिस्पॉन्स रहा जब आपको इंशाअल्लाह फिल्म में सलमान खान के अपोजिट काम करने का ऑफर मिला? इसके जवाब में आलिया ने कहा, मुझे याद है कि मैं कूद रही थी.

आलिया भट्ट ( फोटो: इंस्टाग्राम) आलिया भट्ट ( फोटो: इंस्टाग्राम)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 11:16 PM IST

एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपनी एक्टिंग के दम पर खुद को बॉलीवुड में स्थापित कर लिया है. इन दिनों उनके पास कई फिल्में हैं जिसमें सड़क 2, ब्रह्मास्त्र और सलमान खान की फिल्म इंशाअल्लाह शामिल हैं. कुछ समय पहले ही आलिया ने बताया था कि संजय लीला भंसाली के साथ काम करना उनका सपना था और इंशाअल्लाह के माध्यम से पूरा हो गया. एक इंटरव्यू के दौरान आलिया ने बताया कि जब उन्हें इंशाअल्लाह के लिए कॉल आया तो उनका कैसा रिएक्शन था.

Advertisement

बॉलीवुड हंगामा के साथ इंटरव्यू के दौरान आलिया भट्ट से पूछा गया कि आपका क्या रिस्पॉन्स रहा जब आपको इंशाअल्लाह फिल्म में सलमान खान के अपोजिट काम करने का ऑफर मिला? इसके जवाब में आलिया ने कहा, ''मुझे याद है कि मैं कूद रही थी. मैं टाउन में नहीं थी, मैं देश से बाहर थी और कुछ कर रही थी. मुझे कॉल आया. उस वक्त मैं सच में दौड़कर कॉर्नर पर गई और पांच मिनट तक ऊपर नीचे जंप करती रही क्योंकि मैं बहुत उत्साहित थी.''

सलमान इन दिनों दबंग 3 फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसके बाद वह इंशाअल्लाह की शूटिंग शुरू करेंगे. इंशाअल्लाह को लेकर बताया गया था कि इसमें लव ट्राएंगल देखने को मिल सकता है. डेक्कन की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में आलिया भट्ट के अलावा एक और स्ट्रॉन्ग फीमेल कैरेक्टर होंगी. भंसाली के फिल्मों में अक्सर लव ट्राएंगल देखा गया है. इनमें या तो दो फीमेल कैरेक्टर्स होती हैं या फिर दो मेल कैरेक्टर्स. फिल्म में सलमान 40 साल के आदमी का किरदार निभाते नजर आएंगे जबकि आलिया भट्ट 25 साल की लड़की का रोल निभाएंगी.

Advertisement

गौरतलब है कि आलिया भट्ट ने कुछ समय पहले ही सड़क 2 फिल्म का ऊटी शेड्यूल की शूटिंग कंप्लीट किया है. इसका निर्देशन आलिया के पिता महेश भट्ट कर रहे हैं. सड़क 2, 1991 में महेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म सड़क की रीमेक है. सड़क में पूजा भट्ट और संजय दत्त लीड रोल में थे. वहीं, सड़क 2 में आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर मुख्य भूमिका में है. यह फिल्म 10 जुलाई 2020 में रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement