Advertisement

Video: जब अमर सिंह ने जया बच्चन, ऐश्वर्या राय पर की थी आपत्त‍िजनक टिप्पणी

आज चाहे अमर सिंह को अपने बयानों पर पश्चाताप हो, लेकिन एक बार उन्होंने वीडियो शेयर कर जया बच्चन, ऐश्वर्या राय पर समेत पूरे बच्चन परिवार पर आपत्त‍िजनक टिप्पणी की थी.

बच्चन परिवार के साथ अमर सिंह बच्चन परिवार के साथ अमर सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST

अपने बयानों से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह की तबीयत इन दिनों खराब चल रही है. उनका कहना है कि वे जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं. हाल ही में उन्होंने एक ट्वीट कर बताया कि उन्हें अमिताभ बच्चन और उनके परिवार पर किए गए कमेंट्स का पछतावा है. आज चाहे अमर सिंह को अपने बयानों पर पश्चाताप हो, लेकिन एक बार उन्होंने वीडियो शेयर कर जया बच्चन, ऐश्वर्या राय पर समेत पूरे बच्चन परिवार पर आपत्त‍िजनक टिप्पणी की थी.

Advertisement

अमर सिंह ने बच्चन फैमिली पर किया था विवादित कमेंट

अमर सिंह ने फेसबुक पर वीडियो शेयर कर बच्चन परिवार पर जमकर तंज कसा था. उनका ये वीडियो खूब वायरल हुआ था. वीडियो में अमर सिंह ने कहा था, ''कल राज्यसभा में मेरी पुरानी साथी जो अब साथी नहीं हैं. महिलाओं के बारे में बड़ी पीड़ा से बोल रही थीं. कह रही थीं कि तकनीकी आंदोलन को आप नहीं रोक सकते हैं. पोर्नोग्राफी या चलचित्रों के गंदे परिदृश्य अगर आप टीवी में देखते हैं तो रिमोट आपके हाथ में है. रिमोट दबा दीजिए सब ठीक हो जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि मेरी भी बेटी है.''

जिंदगी के लिए जंग लड़ रहे अ‍मर सिंह, बच्चन परिवार पर टिप्पणी को लेकर जताया खेद

''तो कम से कम आप मां हैं, पत्नी हैं. मां और पत्नी के हाथ में सामाजिक रिमोट होता है. आप अपनी पति से क्यों नहीं कहतीं कि जुम्मा चुम्मा दे दे न करें. आप अपने पति से क्यों नहीं कहतीं कि बारिश में भीगती नायिका के साथ आज रपट जाए तो न करें. इसके आगे अमर सिंह ने कहा कि आप अपनी पुत्रवधू को क्यों नहीं कहतीं कि ऐ दिल है मुश्किल फिल्म में जो परिदृ्श्य उन्होंने किए हैं वो न करें. आप अपने बेटे अभिषेक को क्यों नहीं कहतीं कि यश चोपड़ा की धूम में हीरोइन लगभग नग्न हो जाती है. उन दृश्यों को देखकर युवाओं के मानस पटल पर क्या अच्छा प्रभाव पड़ेगा? ''

Advertisement

आखिर क्यों फ्लॉप हुई सारा अली खान-कार्तिक आर्यन की फिल्म लव आज कल? ये हैं वजहें

अमर सिंह ने आगे कहा- ''घर की महिला होने के नाते आप भाषण दे रही हैं सदन में. तो अब गूंगी और बहरी रह गई हैं. पहले अपने घर में सुधार कीजिए. समाज में जो ये विकृति है उसमें पूरी सिनेमा जगत की भूमिका है. दिलीप कुमार, बिमल राय ने अपनी आंखों से प्यार दिखा दिया था. उसके लिए रपट जइयो और लिपट जइयो करने की जरूरत नहीं पड़ी थी.''

बता देें अमर सिंह ने ये वीड‍ियो अपने ट्व‍िटर हैंडल से 25 जुलाई 2019 को जारी किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement