
एक्टर गोविंदा अपनी कॉमिक टाइमिंग के साथ ही साथ अपने डांस से भी दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय रहे हैं. फिलहाल बॉलीवुड की दुनिया से दूर गोविंदा एक रियलिटी टीवी शो के ग्रैंड प्रीमियर में नजर आएंगे. गोविंदा ने डांस दीवाने शो पर अपने स्ट्रग्लिंग दिनों का एक किस्सा सुनाया. अपने करियर के शुरआती दौर में गोविंदा जावेद जाफरी से काफी प्रभावित थे. उन्होंने बताया कि फराह के टेपरिकॉर्डर के चलते वे डांस मूव्स सीखने में कामयाब रहे थे और शूट को 15 दिनों के अंदर निपटाने में कामयाब रहे थे.
गोविंदा ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि जब मैंने जावेद जाफरी को पहली बार डांस करते हुए देखा था तो मैं उनके डांस मूव्स देखकर हैरान रह गया था. उस समय मैंने सोचा था कि क्या मैं भी कभी इस स्तर पर पहुंच पाऊंगा. उस समय मैंने फराह खान से मदद मांगी थी, उसके पास एक टेप रिकॉर्डर था तो मैंने उनसे टेपरिकॉर्डर लिया था और उस रिकॉर्डर से गाने सुनने के साथ प्रैक्टिस की. फराह खान ने मुझे फौरन वो टेपरिकॉर्डर पकड़ा दिया था. मैं उनका काफी शुक्रगुज़ार हूं कि उन्होंने मुझे परेशानी में मदद की और मुझे मेरे शुरुआती दिनों में हेल्प की.
गौरतलब है कि इस शो का ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड गोविंदा को डेडिकेट होगा. शो में 24 बेहतरीन प्रतियोगी गोविंदा के टेडमार्क सॉन्ग्स पर डांस और परफॉर्म करेंगे. गोविंदा को गोपाल पात्रो की परफॉर्मेंस काफी पसंद आई थी. उन्होंने स्ट्रीट डांसर पर परफॉर्म किया था. गोविंदा गोपाल की कहानी सुनकर भी काफी इमोशनल हो गए थे. फिल्म फ्रंट की बात की जाए तो गोविंदा की आखिरी फिल्म रंगीला राजा थी. इस फिल्म को सिकंदर भारती ने डायरेक्ट किया था और फिल्म को पहलाज निहलानी ने प्रोड्यूस किया था. इस फिल्म में मिशिका चौरसिया और अनुपमा अग्निहोत्री ने अहम रोल निभाए थे और ये फिल्म 18 जनवरी को रिलीज़ हुई थी.