Advertisement

वॉर की शूटिंग के चलते पुर्तगाल का ब्रिज कराया बंद, लोग भी हुए थे हैरान

फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने एक बयान में कहा, 'हमने एक बेहद हाईस्पीड एक्शन सीक्वेंस ऋतिक और टाइगर के बीच पोर्टो में प्लान किया था. इस सीन में टाइगर ऋतिक का पीछा करता है और इस हाई प्रोफाइल सीक्वेंस के चलते हमें पोर्टो के मेन ब्रिज को दो दिनों तक बंद करने के लिए प्रशासन से परमिशन लेनी पड़ी थी.'

टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 8:26 PM IST

ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है और इसे दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. इस फिल्म को कई देशों में शूट किया गया है और फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीन्स देखने को मिलेंगे. रिपोर्ट के अनुसार, पुर्तगाल के पोर्टो में एक बेहद हाई स्पीड एक्शन सीक्वेंस को शूट करने के लिए शहर के मेन ब्रिज को दो दिनों तक बंद करना पड़ा था.

Advertisement

फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने एक बयान में कहा, 'हमने एक बेहद हाईस्पीड एक्शन सीक्वेंस ऋतिक और टाइगर के बीच पोर्टो में प्लान किया था. इस सीन में टाइगर ऋतिक का पीछा करता है और इस हाई प्रोफाइल सीक्वेंस के चलते हमें पोर्टो के मेन ब्रिज को दो दिनों तक बंद करने के लिए प्रशासन से परमिशन लेनी पड़ी थी.'

आनंद ने कहा कि 'स्थानीय प्रशासन हमारे कास्ट और क्रू के साथ काफी सपोर्टिव था. हमें इस धमाकेदार सीन को शूट करने के लिए क्लीयरेंस मिल गया था. हालांकि स्थानीय लोग काफी हैरान थे. उन्होंने कभी अपने शहर को लॉकडाउन हालातों में नहीं देखा था और वे काफी उत्सुक थे कि आखिर हो क्या रहा है और वे देखना चाहते थे कि आखिर ऐसी कौन सी फिल्म है जिसके चलते उनका ब्रिज लॉक कर दिया गया है.'

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, लोगों की प्रतिक्रियाएं अद्भुत थीं क्योंकि वे ऋतिक और टाइगर के एक्शन स्टंट्स देखकर काफी अचंभित महसूस कर रहे थे. इस फिल्म को यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है. ये फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज हो रही है. ये फिल्म 2 अक्तूबर को रिलीज़ होने जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement