Advertisement

Video: जब जाह्नवी कपूर ने दिया शाहरुख खान को अवॉर्ड, वायरल

जाह्नवी कपूर की फिल्म धड़क का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म को फैंस का जबरदस्त र‍िस्पांस मिल रहा है. बॉलीवुड जगत ने भी श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी का स्वागत किया है. धड़क के ट्रेलर की चर्चा के बीच एक वीड‍ियो वायरल हो गया है.

बोनी कपूर-जाह्नवी-प्रीत‍ि जिंटा बोनी कपूर-जाह्नवी-प्रीत‍ि जिंटा
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2018,
  • अपडेटेड 9:35 AM IST

जाह्नवी कपूर की फिल्म धड़क का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म को फैंस का जबरदस्त र‍िस्पांस मिल रहा है. बॉलीवुड जगत ने भी श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी का स्वागत किया है. धड़क के ट्रेलर की चर्चा के बीच एक पुराना वीड‍ियो वायरल हो गया है.

इस वीड‍ियो में जाह्नवी पापा बोनी कपूर और प्रीत‍ि जिंटा के साथ अवॉर्ड शो में दिखाई दे रही हैं. वीड‍ियो में जाह्नवी कपूर पापा के साथ शाहरुख खान को अवॉर्ड देते नजर आ रही हैं. ये वीड‍ियो काफी पुराना है क्योंकि वीड‍ियो में जाह्नवी की उम्र 8 से 10 साल लग रही है. बोनी कपूर ने जाह्नवी को गोद में उठाकर प्रीत‍ि जिंटा संग शाहरुख खान को बेस्ट एक्टर अवॉर्ड के लिए पुकारती हैं. स्टेज पर पहुंचकर शाहरुख सबसे पहले जाह्नवी से मिलते नजर आ रहे हैं. इस वीड‍ियो को जाह्नवी खुशी फैन क्लब से शेयर किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement