Advertisement

जब धोनी ने गाया था- मैं पल दो पल का शायर हूं, वायरल हो रहा थ्रोबैक वीडियो

भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाईयों पर ले जाने वाले क्रिकेटर एमएस धोनी के रिटायरमेंट की बात सुनकर फैंस के साथ ही साथ कई सेलेब्स भी हैरान रह गए. इस बीच धोनी का एक थ्रोबैक वीडियो वायरल होने लगा.

एमएस धोनी अपनी बेटी के साथ एमएस धोनी अपनी बेटी के साथ
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 8:39 AM IST

महेंद्र सिंह धोनी के इंटरनेशनल करियर से संन्यास के साथ ही भारतीय क्रिकेट में एक युग का अंत हो गया. अपनी फिटनेस, कप्तानी, बल्लेबाजी और बेहतरीन क्रिकेट ब्रेन के सहारे भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाईयों पर ले जाने वाले धोनी के रिटायरमेंट की बात सुनकर फैंस के साथ ही साथ कई सेलेब्स भी हैरान रह गए. धोनी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के सहारे अपने संन्यास की घोषणा की.

Advertisement

उन्होंने लिखा था- धन्यवाद आपके प्यार और सपोर्ट के लिए. शाम 7.29 मिनट से मुझे रिटायर समझा जाए. इस पोस्ट में धोनी ने अपनी क्रिकेट यात्रा को एक वीडियो में कैप्चर किया था. इसके साथ ही बैकग्राउंड में अमिताभ बच्चन की फिल्म कभी कभी का सॉन्ग 'मैं पल दो पल का शायर हूं' चल रहा है.

जाहिर है, धोनी के लिए ये सॉन्ग बेहद खास है और वे इस सॉन्ग को खुद भी फैंस के लिए गुनगुना चुके हैं. उन्होंने इंडिया टुडे के मंच पर इस सॉन्ग को गाया था. धोनी ने इस सॉन्ग को गाने से पहले ये भी कहा था कि ये कहीं ना कहीं हमारी जिंदगी के बारे में काफी कुछ कहता है और फिर थोड़ा शर्माते हुए धोनी ने इस सॉन्ग की चार लाइनों को गाया था. धोनी की रिटायरमेंट के बाद ये वीडियो एक बार फिर वायरल हो रहा है. इस गाने के लिरिक्स लेजेंडरी लिरिसिस्ट साहिर लुधियानवी ने लिखे हैं.

Advertisement

2019 विश्व कप का सेमीफाइनल था धोनी का आखिरी वन-डे

गौरतलब है कि धोनी ने आखिरी वन डे इंटरनेशनल मैच 2019 विश्व कप में खेला था. सेमीफाइनल में धोनी न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को जीत दिलाने की पूरी जद्दोजहद में लगे थे लेकिन ऐन मौके पर वे रन आउट हो गए थे जिसके चलते भारत की विश्व कप जीतने की उम्मीद खत्म हो गई थी. धोनी अपने पहले मैच में भी रन आउट हुए थे. हालांकि फैंस के लिए खुशखबरी है कि धोनी आईपीएल में खेलते रहेंगे. इस साल आईपीएल कोरोना वायरस के चलते सितंबर से शुरु हो रहा है. हालांकि ये भारत की जगह अबू धाबी, शारजाह और दुबई जैसी जगहों पर खेला जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement