Advertisement

पीयूष मिश्रा के 50 झापड़ों से सूजा मनीष पॉल का गाल

एक्टर पीयूष मिश्रा तेरे बिन लादेन-डैड ऑर अलाइव में आंतकी संगठन हरकत-ए-मंशा के आतंकी खलीली का किरदार निभार रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर देखकर यह बात साफ है कि फिल्म में उनका रोल मजेदार होगा. 

पीयूष मिश्रा और मनीष पॉल पीयूष मिश्रा और मनीष पॉल
वन्‍दना यादव/नरेंद्र सैनी
  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST

एक्टर पीयूष मिश्रा 'तेरे बिन लादेन-डैड ऑर अलाइव' में आंतकी संगठन हरकत-ए-मंशा के आतंकी खलीली का किरदार निभार रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर देखकर यह बात साफ है कि फिल्म में उनका रोल मजेदार होगा.

फिल्म को अभिषेक शर्मा ने डायरेक्ट किया है. इस बार मनीष पॉल, सिंकदर खेर और प्रद्युमन सिंह लीड रोल में हैं. दिलचस्प यह कि शूटिंग के दौरान पीयूष को मनीष के झापड़ रसीद करना था. अभिषेक सीन्स से संतुष्ट नहीं हो पा रहे थे, इसलिए वे बार-बार रीटेक कर रहे थे

Advertisement

मनीष भी सीन को जानदार बनाने के लिए सब कुछ करने को तैयार थे. इसी चक्कर में उन्हें लगभघ 50 झापड़ खाने पड़े. लेकिन उसके बाद मनीष को एक दिन का ब्रेक लेना पड़ा क्योंकि झापड़ खा-खाकर उनका गाल सूज गया था. अब इस झापड़ का मजा लेना है तो आपको 26 फरवरी तक इंतजार करना होगा.

वैसे 'तेरे बिन लादेन- डैड ऑर अलाइव' को पहले 19 फरवरी को रिलीज होना था. लेकिन फिल्म को खुला वीकेंड देने के लिए इसे एक हफ्ते बढ़ा दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement