Advertisement

जब शाहरुख खान को आते थे अंडरवर्ल्ड से फोन, यूं निपटते थे किंग खान

शाहरुख खान सिर्फ रील लाइफ ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी बेहद डेयरिंग अभिनेता हैं और 90 के दशक के दौर में उन्होंने कई मुश्किल परिस्थितयों का सामना किया था. जिनमें अंडरवर्ल्ड कॉल्स से डील करना भी शामिल था.

शाहरुख खान शाहरुख खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 7:45 AM IST

शाहरुख खान बॉलीवुड इंडस्ट्री में किंग खान के नाम से भी मशहूर हैं. हालांकि शाहरुख सिर्फ रील लाइफ ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी बेहद डेयरिंग अभिनेता हैं और 90 के दशक के दौर में शाहरुख ने कई कठिन हालातों का सामना किया है. अनुपमा चोपड़ा की किताब 'किंग ऑफ बॉलीवुड' के मुताबिक, महाराष्ट्र के एक्स डीजीपी राकेश मारिया ने महेश भट्ट को इंफॉर्म किया था कि शाहरुख खान की जिंदगी को अंडरवर्ल्ड से खतरा है. महेश भट्ट उस दौर में शाहरुख के साथ चाहत और डुप्लीकेट नाम की फिल्में बना रहे थे.

Advertisement

जब शाहरुख को आते थे अंडरवर्ल्ड डॉन के फोन

शाहरुख को दरअसल अंडरवर्ल्ड डॉन अबु सलेम के कॉल्स आते थे जो इस सुपरस्टार को फोन पर धमकाने की कोशिश करते थे और उन्हें ऐसी फिल्म साइन करने को कहते थे जिसमें अंडरवर्ल्ड का पैसा लगा होता था लेकिन शाहरुख सलेम की बातों को विनम्र तरीके से मना कर देते थे. वे सलेम के साथ हुई बातचीत को राकेश मारिया को जाकर बता देते थे और मारिया उन्हें सलाह देते थे कि अबु सलेम से फोन पर कैसे डील करना है. शाहरुख को मुंबई पुलिस से सुरक्षा भी मिली थी.

मारिया शाहरुख को कहते थे कि ना तो उन्हें दूसरे सितारों से जुड़ी कोई जानकारी देनी है और ना ही अकड़ के साथ इन माफियाओं के साथ बात करनी है. सलेम कभी शाहरुख से पैसों की डिमांड नहीं करता था बल्कि उन्हें हमेशा उन फिल्मों में काम करने के लिए कहता था जिसमें अंडरवर्ल्ड का पैसा लगा था. शाहरुख ने एक बार सलेम को कह दिया था कि मैं तुम्हें नहीं कहता कि किसको जाकर शूट करो तो तुम भी मुझे मत बताओ कि मुझे कौन सी फिल्म करनी चाहिए.

Advertisement

अबु सलेम के अलावा शाहरुख को छोटा शकील के भी फोन आते थे हालांकि शाहरुख लगातार बेहद विनम्र अंदाज में इन गैंगस्टर्स से बातें करते रहे और सारी जानकारियों को राकेश मारिया को जाकर दे देते थे. कुछ सालों तक इस संघर्ष के बाद उन्हें फोन आने बंद हो गए थे. शाहरुख ने इस दौरान बुलेट प्रूफ बीएमडब्ल्यू खरीद ली थी और प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड्स रखने भी शुरू कर दिए थे. महेश भट्ट की फिल्म डुप्लीकेट के दौरान वे अपनी रियल लाइफ की कठिन परिस्थितियों के बावजूद कॉमेडी सीन्स दिया करते थे. महेश ने शाहरुख की हिम्मत की तारीफ भी की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement