Advertisement

सुपर डांसर में श‍िल्पा-माधुरी की जुगलबंदी, इमोशनल हुईं एक्ट्रेस

माधुरी दीक्ष‍ित-अनिल कपूर की जोड़ी इन द‍िनों 22 फरवरी को र‍िलीज हो रही फिल्म टोटल धमाल के प्रमोशन में ब‍िजी हैं. इस दौरान माधुरी दीक्ष‍ित डांस र‍ियल‍िटी शो सुपर डांसर चैप्टर 3 में नजर आईं.

माधुरी दीक्ष‍ित-श‍िल्पा शेट्टी माधुरी दीक्ष‍ित-श‍िल्पा शेट्टी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST

माधुरी दीक्ष‍ित-अनिल कपूर की जोड़ी इन द‍िनों 22 फरवरी को र‍िलीज हो रही फिल्म टोटल धमाल के प्रमोशन में ब‍िजी हैं. इस दौरान माधुरी दीक्ष‍ित डांस र‍ियल‍िटी शो सुपर डांसर चैप्टर 3 में नजर आईं. इस शो को शन‍िवार रात टेलीकास्ट किया गया था.

शो के दौरान माधुरी दीक्ष‍ित और शो की जज श‍िल्पा शेट्टी के बीच खास कैमिस्ट्री देखने को मिली. श‍िल्पा ने माधुरी के साथ सेट पर मौजूद दर्शकों की र‍िक्वेस्ट पर साथ में डांस किया. शो में सबसे पहले माधुरी का हिट ट्रैक हाय रे मेरा घाघरा बजा. इसके साथ श‍िल्पा के ह‍िट नंबर मैं आई हूं यूपी ब‍िहार लूटने प्ले हुआ. दोनों ही गानों में माधुरी दीक्ष‍ित और श‍िल्पा की जुगलबंदी शानदार रही. डांस के बीच में श‍िल्पा ने माधुरी के पैर छूकर शुक्रिया कहा.

Advertisement

श‍िल्पा ने बताया, मैं आपको देखकर बड़ी हुई हूं. आज पहली बार साथ में डांस करना बहुत शानदार है. मेरे ल‍िए ये सपने के पूरे होने जैसा है. श‍िल्पा शेट्टी अपनी बात कहते-कहते इमोशनल हो गईं. श‍िल्पा ने इस शो की शूट‍िंग के दौरान अपने अनुभव को सोशल मीडिया पर शेयर किया, उन्होंने लिखा, मेरा फैनगर्ल मोमेंट, मेरी धड़कन धक-धक करने लगी.

माधुरी ने श‍िल्पा का प्यार देखकर कहा, मैं खुद इनके डांस की बहुत बड़ी फैन हूं. सबसे खास है इनकी कमर जो बहुत अच्छी चलती है. शो में माधुरी ने बताया कि अन‍िल कपूर संग उनकी ये 18वीं फिल्म है, हमने साथ में 17 फ‍िल्में की हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement