Advertisement

जब 'सुशांत' के छक्के ने दिलाया था विश्वकप, आज भी रोंगटे खड़े करता है ये वीडियो

जब धोनी का किरदार निभा रहे सुशांत ने सिनेमा के रूपहले पर्दे पर विश्व कप फाइनल में छक्का जड़कर भारत को जीत दिलाई तो हर भारतीय के जहन में पांच साल पुरानी वो खास याद ताजा हो गई थी और इसी के साथ ही बॉलीवुड में एक स्टार का उदय हो चुका था.

सुशांत सिंह राजपूत सुशांत सिंह राजपूत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2020,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. फैंस के साथ ही साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री भी इस खबर से सदमे में है. सुशांत ने यूं तो अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया है लेकिन वो स्टार क्रिकेटर एम एस धोनी की बायोपिक थी जिसने उन्हें एक्टर के तौर पर नई पहचान दी थी. सुशांत ने इस फिल्म में धोनी का किरदार पूरी ईमानदारी से निभाया था और उन्होंने इस परफॉर्मेंस से साबित कर दिया था कि अगर किरदार के लिए कड़ी मेहनत की जाए तो परफॉर्मेंस स्क्रीन पर साफ झलकती है.

Advertisement

धोनी की बायोपिक के लिए सुशांत ने ली थी कड़ी ट्रेनिंग

सुशांत सिंह राजपूत धोनी की बायोपिक के बाद घर-घर में पहचाने जाने लगे थे और ये उनके करियर की पहली फिल्म थी जिसने 100 करोड़ से अधिक का कारोबार किया था. हालांकि सुशांत के लिए ये सब इतना आसान नहीं था. वे इस फिल्म से पहले कड़ी ट्रेनिंग से गुजरे थे. उन्होंने अपने फिटनेस लेवल पर काम किया था. इसके अलावा उन्होंने धोनी के हाव-भाव, उनकी तरह बैटिंग करने के अंदाज और धोनी के अद्भुत हेलीकॉप्टर शॉट पर भी महारत हासिल कर ली थी.

हालांकि इस फिल्म का सबसे यादगार लम्हा क्लाइमैक्स में आया था. साल 2011 में धोनी की कप्तानी में भारत ने विश्व कप जीता था. 1983 विश्व कप जीत के 28 साल बाद भारत को विश्व कप जीत नसीब हुई थी. भारत ने फाइनल में श्रीलंका को मात देकर ये खिताब जीता था. खास बात ये है कि कप्तान धोनी ने ही विजयी छक्के के सहारे भारत को विश्व कप दिलाया था. ऐसे में जब धोनी का किरदार निभा रहे सुशांत ने सिनेमा के रूपहले पर्दे पर विश्व कप फाइनल में छक्का जड़कर भारत को जीत दिलाई तो हर भारतीय के जहन में पांच साल पुरानी वो खास याद ताजा हो गई थी और इसी के साथ ही बॉलीवुड में एक स्टार का उदय हो चुका था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement