Advertisement

जब रितेश और जेनेलिया की पहली फिल्म की शूटिंग पर पहुंची थीं सुषमा स्वराज

रितेश देशमुख ने ट्वीटर पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने सुषमा स्वराज के साथ अपनी मुलाकात के बारे में बात की है.

रितेश देशमुख, जेनेलिया देशमुख और सुषमा स्वराज सोर्स पीटीआई रितेश देशमुख, जेनेलिया देशमुख और सुषमा स्वराज सोर्स पीटीआई
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 6:50 AM IST

बीजेपी की सीनियर लीडर सुषमा स्वराज के निधन के बाद देश भर में शोक का माहौल है. बॉलीवुड के कई सितारों ने भी उनके निधन पर शोक जताया है. वरिष्ठ डायरेक्टर सुभाष घई, एक्ट्रेस रवीना टंडन, डायरेक्टर अनीज बज्मी, एक्टर बोमन ईरानी, प्रोड्यूसर एकता कपूर और एक्टर रितेश देशमुख जैसे कई सितारों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. रितेश देशमुख ने एक पोस्ट भी शेयर किया है जिसमें उन्होंने सुषमा स्वराज के साथ अपनी मुलाकात के बारे में बात की है.

Advertisement

उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि साल 2001 में मुझे सूचना प्रसारण मंत्रालय की मिनिस्टर सुषमा स्वराज जी से मिलने का मौका मिला था जब वे रामोजी फिल्म सिटी में आई थीं जहां मेरी और जेनेलिया डिसूजा की डेब्यू फिल्म 'तुझे मेरी कसम' की शूटिंग चल रही थी. ये हम दोनों की ही पहली फिल्म थी. उन्होंने हमें आशीर्वाद दिया था और हमारी सफलता की कामना की थी. इंडस्ट्री में हम उस समय युवा ही थे और उन्होंने हमें काफी मोटिवेट किया था और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया था. शुक्रिया आपका सुषमा स्वराज मैम.

इससे पहले रितेश ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि भी दी थी. रितेश देशमुख ने अपने ट्वीट में लिखा कि भारत के लिए ये बहुत बड़ी क्षति है. वे एक बेहतरीन वक्ता थीं, एक महान देशभक्त थीं और एक वरिष्ठ लीडर थीं. विदेश मंत्री के तौर पर वे हमेशा हर भारतीय के लिए उपलब्ध रहीं जिसे भी हेल्प की जरूरत थी. इस दुख भरी घड़ी में उनके परिवार और उनके फॉलोअर्स के साथ मेरी संवेदनाएं हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि मंगलवार तबीयत खराब होने के फौरन बाद सुषमा स्वराज को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों की एक टीम उनकी स्थिति पर लगातार निगरानी बनाए हुए थी. लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. सुषमा स्वराज लंबे अर्से से बीमार चल रही थीं और उनका किडनी ट्रांसप्लांट भी हुआ था. बीमारी की वजह से ही उन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा. 2014 में सुषमा स्वराज को विदेश मंत्रालय का प्रभार मिला था. बीजेपी के शासन के दौरान सुषमा दिल्ली की मुख्यमंत्री भी रही थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement