Advertisement

जब सुषमा स्वराज के लिए विदेशी महिला ने गाया था 'इचक दाना बीचक दाना...'

भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को आखिरी सांस ली. दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया.

सुषमा स्वराज सुषमा स्वराज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 9:08 AM IST

भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को आखिरी सांस ली. दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. ट्विटर पर सुषमा स्वराज काफी पॉपुलर चेहरा थीं. वो हर किसी की मदद के लिए हमेशा आगे रहती थीं. सुषमा एक स्ट्रॉन्ग पर्सनालिटी हैं. ऐसे में आइए देखते हैं सुषमा स्वराज का एक थ्रोबैक वीडियो जो आपके चेहरे पर मुस्कान ले आएगा.

Advertisement

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन, यहां दें श्रद्धांजलि

2018 में सुषमा स्वराज मध्य एशिया के तीन देशों कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान और किर्गिस्तान के दौरे पर थीं. उज्बेकिस्तान में सुषमा की मुलाकात एक स्थानीय महिला से हुई थी. महिला ने सुषमा स्वराज के लिए खास गाना गाया था. वीडियो को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था. उस वक्त भी ये वीडियो काफी वायरल हुआ था.

(LIVE: सुषमा स्वराज के निधन से शोकमग्न है देश, यहां पढ़ें अंतिम विदाई से जुड़ा हर अपडेट)

वीडियो में महिला फिल्म श्री 420 का 'इचक दाना बीचक दाना' का गाना गा रही हैं. वीडियो में सुषमा स्वराज उनके साथ खड़ी हुई दिख रही हैं. सुषमा स्वराज ने ब्लैक शेड्स भी लगाए हुए हैं. उन्होंने महिला के कंधे पर भी हाथ रखा हुआ है.

Advertisement

(सुषमा की लव स्टोरी: पति के नाम को सरनेम बनाया, आपातकाल में की थी शादी)

वीडियो शेयर करते हुए रवीश कुमार ने लिखा था- बॉलीवुड की कोई सीमा नहीं है. उज़्बेकिस्तान, एक ऐसा देश है जहां घर-घर में राज कपूर और नरगिस चर्चित हैं. इस उज़्बेकी महिला और इसके जज्बे के लिए सलाम करिए. इन्होंने श्री 420 का इचक दाना बीचक दाना गाया.'

(कल आकर 1 रुपये फीस ले जाना, हरीश साल्वे से ये कहकर दुनिया से रुखसत हो गईं सुषमा)

फिल्म श्री 420 की बात करें तो इस मूवी में राजकपूर और नरगिस मुख्य भूमिका में थे. इचक दाना बीचक दाना को लता मंगेशकर ने गाया है. ये बॉलीवुड के पॉपुलर गानों में से एक है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement