Advertisement

ये रिश्ता... में कब होगा कार्तिक-नायरा का मिलन? प्रोड्यूसर ने बताया

ये रिश्ता क्या कहलाता है कई हफ्तों से टीआरपी रेटिंग में पहले पायदान पर बना हुआ है. शो में आए 5 साल के लीप के बाद कहानी ने रफ्तार पकड़ी है. कार्तिक की वेदिका से शादी और कार्तिक-नायरा के बिछड़ने का ट्रैक दर्शकों के बीच हिट हो रहा है. लेकिन कार्तिक-नायरा को अलग करने पर मेकर्स को जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है.

ये रिश्ता क्या कहलाता है का एक सीन ये रिश्ता क्या कहलाता है का एक सीन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 11:16 AM IST

टीवी का हिट शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सालों से दर्शकों का दिल जीत रहा है. शो कई हफ्तों से टीआरपी रेटिंग में पहले पायदान पर बना हुआ है. शो में आए 5 साल के लीप के बाद कहानी ने रफ्तार पकड़ी है. कार्तिक की वेदिका से शादी और कार्तिक-नायरा के बिछड़ने का ट्रैक दर्शकों के बीच हिट हो रहा है. लेकिन कार्तिक-नायरा को अलग करने पर मेकर्स को जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है.

Advertisement

वेदिका का रोल निभा रहीं पंखुड़ी अवस्थी को हेट मेल्स तक आ रहे हैं. #RIPDirectorsKutProductions ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है. फैंस को जल्द से जल्द कार्तिक-नायरा के एक होने का इंतजार है. कार्तिक-नायरा के रीयूनियन पर शो के प्रोड्यूसर राजन शाही का बयान सामने आया है.

बॉलीवुड लाइफ से बातचीत में उन्होंने कहा- ''हमें मालूम है कि फैंस नाराज हैं. हम उनकी फीलिंग्स की इज्जत करते हैं. लेकिन रील कैरेक्टर निभा रहे शख्स के लिए इस्तेमाल किए गए अनुचित शब्दों पर उन्हें ध्यान देना चाहिए. मैं फैंस के ऐसे बिहेवियर के खिलाफ हूं. मुझे मालूम है कि लोग इस शो से जुड़े हुए हैं. कार्तिक-नायरा के बीच किसी तीसरे शख्स को आते नहीं देख सकते.''

''मैं एक बात साफ कर देता हूं कि कोई भी कायरा के बीच नहीं आ सकता. लेकिन हमें बस थोड़ा समय चाहिए. उम्मीद है कि जल्द शो में कार्तिक-नायरा का रीयूनियन होगा. दर्शकों के लिए कुछ अच्छा हमारे पास है.''

Advertisement

शो की कहानी के मुताबिक, कार्तिक-नायरा बेटे की खातिर एकसाथ रह रहे हैं. कहा जा रहा है कि कार्तिक-नायरा को साथ देखकर वेदिका नफरत से भर जाएंगी. उसके किरदार को नेगेटिव कर दिया जाएगा. देखते हैं कब कार्तिक-नायरा का मिलन होता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement