Advertisement

28 साल पहले सलमान के साथ दी थी सुपरहिट फिल्म, अब कहां हैं ये एक्ट्रेस?

एक समय में चांदनी बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए जाना पहचाना नाम थीं. वो ऋषि कपूर, अनिल कपूर, अक्षय कुमार और अनुपम खेर जैसे सितारों के साथ काम भी कर चुकी हैं. सलमान की फिल्म सनम बेवफा में चांदनी ने लीड रोल निभाया था.

चांदनी चांदनी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2019,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान एक बार फिर भारत के साथ ईद पर धमाका करने आ रहे हैं. अब तक के करियर में सलमान के साथ न जाने कितने कलाकारों ने काम किया है. कई हीरोइनों ने भी फिल्में कीं. इनमें कई ने तो इंडस्ट्री में ही अपना मुकाम बनाया लेकिन कई गायब हैं. वे कहां है लोगों को इसकी जानकारी नहीं है. सनम बेवफा से सलमान के अपोजिट फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस 'चांदनी' भी इन्हीं में से एक हैं.

Advertisement

एक समय में चांदनी बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए जाना पहचाना नाम थीं. वो ऋषि कपूर, अनिल कपूर, अक्षय कुमार और अनुपम खेर जैसे सितारों के साथ काम भी कर चुकी हैं. सलमान की फिल्म सनम बेवफा में चांदनी ने लीड रोल निभाया था. ये म्यूजिकल फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. चांदनी को भी इस फिल्म से खूब शोहरत मिली. लेकिन इतनी बड़ी हिट भी चांदनी को बॉलीवुड में बरकरार नहीं रख पाई और मजह 8-10 फिल्मों के बाद वो बॉलीवुड से गायब ही हो गईं. 

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, चांदनी इन दिनों अमेरिका के ओरनाल्डो शहर में रहती हैं. यहां वो C Studios में इंडियन डांस फॉर्म सिखाती हैं. वो इंटरनेशनल लेवल पर भी कई शोज कर चुकी हैं. कुछ साल पहले उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई थीं. उन्हें डास का बचपन से ही बहुत शौक था. ऐसी खबरें हैं कि उन्होंने महज 5 साल की उम्र मॉडर्न और क्लासिकल डांस की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी.

Advertisement

उनका असली नाम नवोदिता शर्मा था, लेकिन उन्होंने फिल्मों के लिए चांदनी नाम रख लिया था. रिपोर्ट्स की मानें चांदनी के पति का नाम सतीश शर्मा है. चांदनी की दो बेटियां हैं. चांदनी बॉलीवुड से बहुत इंस्पायर थीं. उन्होंने अपनी दोनों बेटियों के नाम भी बॉलीवुड एक्ट्रेस के नाम पर करीना और करिश्मा के नाम पर रखा है.

चांदनी ने हाहाकार(1996), मिस्टर आजाद(1994), आजा सनम(1994), इक्के पे इक्का(1994), जय किशन(1994),  जान से प्यारा(1992), उम्र 55 की दिल बचपन का(1992), हिना (1991) जैसी कई फिल्मों में काम किया.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement