Advertisement

किन चीजों को भारत से फ्लश करना चाहते हैं आयुष्मान-राधिका?

सफाईगीरी अवॉर्ड्स के चौथे संस्करण में आयुष्मान खुराना और राधिका आप्टे ने शिरकत की. दोनों ने बताया कि देश से किस चीज को फ्लश किया जाना चाहिए.

राधिका आप्टे राधिका आप्टे
हंसा कोरंगा
  • मुम्बई,
  • 02 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST

मुंबई में इंडिया टुडे के सफाईगीरी समिट में राधिका आप्टे और आयुष्मान खुराना ने शिरकत की. राधिका और आयुष्मान से बातचीत का ये सेशन सीनियर जर्नलिस्ट अंजना ओम कश्यप ने मॉडरेट किया. इसी दौरान बातचीत में दोनों ने बताया कि वे भारत से किन चीजों को फ्लश करना चाहेंगे.

आयुष्मान खुराना ने कहा, ''मैं चंडीगढ़ से हूं, वहां लोग ट्रैफिक रूल्स को फॉलो करते हैं, लेकिन मुंबई में ऐसा नहीं है. मैं चाहूंगा कि पूरे देश में ट्रैफिक ना फॉलो करने की जो धारणा है उसे फ्लश किया जाना चाहिए.''

Advertisement

वहीं राधिका आप्टे ने कहा-  ''मेरी एक स्कूल फ्रेंड है वो एक NGO के साथ काम करती हैं. वे 10 साल के बच्चों को कचरे के प्रकार के बारे में पूछ रही थी. तभी एक बच्चे ने कहा कि वैचारिक कचरा. मैं देश से वैचारिक कचरे को फ्लश करना चाहूंगी.''

राधिका ने दो हफ्ते तक साफ किया टॉयलेट

बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने अपने बारे में एक खुलासा किया. बताया कि उन्होंने दो हफ्ते तक खुद शौचालय साफ किया है. राधिका ने मराठी में कहा, "बच्चों को हमें सफाई के बारे में सिखाना चाहिए. जब मैं स्कूल में थी तब दो हफ्ते तक हमने संडास (शौचालय) साफ किया."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement