
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा अक्सर शो में अपने मजाकिया अंदाज और फीमेल सेलेब्रिटी के साथ फर्ल्ट करने को लेकर चर्चा में रहते हैं. लेकिन शनिवार को शो में जब कपिल शर्मा ने एक्ट्रेस नोरा फतेही को देखा तो वो अपनी शादी भी भूल गए. अर्चना पूरन सिंह ने जब नोरा को ये बताया कि कपिल शर्मा शादीशुदा हैं तो कपिल ने कहा, शादी तो पब्लिसिटी स्टंट था.
दरअसल, विक्की कौशल और नोरा फतेही अपने म्यूजिक वीडियो 'पछताओगे' का प्रमोशन करने के लिए द कपिल शर्मा शो पर पहुंचे थे. नोरा फतेही के शो में आने से पहले कपिल ने खास अंदाज में उनका वेलकम किया. बातचीत के दौरान कपिल ने कहा नोरा आप गाने में विक्की के होने के बावजूद दूसरे लड़के को देख रही हैं तो क्यों न यहां विक्की के होने के बावजूद मुझे देखें. नोरा ने बातचीत के दौरान बताया कि वो बीते दिनों कनाडा में थीं, कपिल ने कहा, हां मैं भी वहां था.
कपिल और नोरा की बातचीत को बीच में रोकते हुए अर्चना पूरन सिंह ने कहा, नोरा ये अपनी पत्नी के साथ कनाडा में था. इसपर कपिल शर्मा ने मजाकिया अंदाज में कहा, शादी तो पब्लिसिटी स्टंट था. शादी के दूसरे दिन से तो मैं फ्री हूं.
नोरा फतेही ने शो में अपने हिट नंबर साकी-साकी गाने पर परफॉर्म किया. नोरा ने गाने की शूटिंग के दौरान सेट पर बिताए पलों का अनुभव साझा किया. उन्होंने बताया कि सेट पर उनका एक निकनेम रखा गया था. नोरा फतेही ने बताया, वीडियो फिल्मिंग टीम में बहुत सारे पंजाबी थे. वहां पर सभी लोग एक-दूसरे को 'पाजी' कहकर संबोधित करते थे. नोरा ने कहा कि वह भी चाहती थीं कि उनका भी एक निकनेम हो. ऐसे में उन्होंने सभी से कहा कि वे उन्हें 'बहनजी' कहकर पुकारे. टीम के सभी लोगों ने उन्हें इस नाम से पुकारने से मना कर दिया. इसके बाद फिर सभी उन्हें 'नोरा पाजी' कहकर बुलाने में राजी हुए.