
एक्ट्रेस नुसरत जहां ने जब एक्टिंग छोड़कर राजनीति की दुनिया में कदम रखने का फैसला किया तो तमाम लोगों को उनका ये फैसला थोड़ा अजीब लगा. हालांकि वर्तमान में वह पॉलिटिक्स और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री दोनों का ही ध्यान समान रूप से अपनी ओर खींच रही है. इंडिया टुडे के कार्यक्रम माइंड रॉक्स में मॉड्रेटर राहुल कंवल से बातचीत के दौरान नुसरत जहां ने बताया कि उन्होंने राजनीति में कदम क्यों रखा.
नुसरत ने बताया, "राजनीति में होने से आप एक बड़े स्केल पर काम कर सकते हो. अपनी आवाज को उठा सकते हो. लोगों की आवाज को दुनिया के सामने ला सकते हो. युवाओं की कई परेशानियां हैं जिसका समाधान हम युवा नेताओं के पास है. हम उनके मुद्दों को अच्छे से समझ सकते हैं और उनका समाधान निकाल सकते हैं.''
मिमी चक्रवर्ती का पहला हिंदी गाना रिलीज, ऐसा है सोशल मीडिया पर रिएक्शन
नुसरत ने इसी कार्यक्रम में कहा कि वह खुद को नेता कहलाने से ज्यादा जनता का प्रतिनिधि कहलाना पसंद करती हैं. उन्हें लगता है कि वह बस एक मामूली इंसान हैं जो लोगों की बात संसद में और दुनिया के सामने रख रही हैं. नुसरत ने कश्मीर मामले पर कहा कि उन्हें लगता है कि 370 हटाए जाने से पूरा देश सहमत है और इससे किसी को कोई दिक्कत नहीं है लेकिन यदि इसे हटाए जाने से पहले वहां के लोगों से बातचीत की गई होती तो बेहतर होता.
एक्टिंग के राजनीति में उतर आने के बारे में नुसरत ने कहा कि उन्हें लगता है कि अब वक्त आ गया है कि अलग-अलग क्षेत्रों के लोग राजनीति में जुड़ें. उन्होंने कहा, "राजनीति ऐसा क्षेत्र में जिससे हर कोई जुड़ सकता है. सड़क पर खड़े अपनी बस का इंतजार कर रहे शख्स का भी किसी चीज पर अपना ओपिनियन होता है. भारत का हिस्सा होने के नाते ये चीजें और ज्यादा अहम हो जाती हैं.