Advertisement

क्यों शाहरुख खान के पोस्टर को घूरते थे राजकुमार राव? तस्वीरों से करते थे बातें

राजकुमार राव बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख के बड़े फैन हैं. उन्होंने खुलासा किया कि वे कभी उनके पोस्टर्स को घूरा करते थे.

शाहरुख खान, राजकुमार राव शाहरुख खान, राजकुमार राव
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST

राजकुमार राव की हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 31 अगस्त को रिलीज होने वाली है. इसमें उनके अपोजिट श्रद्धा कपूर हैं. बी-टाउन में उनके फेवरेट एक्टर शाहरुख खान हैं. वे किंग खान के बहुत बड़े फैन भी हैं. हाल ही में राजकुमार ने खुलासा किया कि वो कभी किंग खान के पोस्टर्स को घूरा करते थे और उनसे बातें किया करते थे.

Advertisement

ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में उन्होंने शाहरुख खान से अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया. वे कहते हैं, ''मैं शाहरुख सर से काफी इंस्पायर हूं. मैं उनके पोस्टरों को घूरता था और सोचता था कि अगर एक आउटसाइर इंडस्ट्री में इतना बड़ा मुकाम हासिल कर सकता है तो शायद मेरे लिए भी उम्मीद है. मैं जब मुंबई आया तो मेरे पास काम नहीं था.''

क्या इस हॉलीवुड फिल्म की कॉपी है राजकुमार राव की फिल्म का पोस्टर?

कंगना रनौत के साथ क्वीन फिल्म की शूटिंग के समय एक ऐसा पल आया, जो उनके लिए बेहद खास था. ये किस्सा बताते हुए एक्टर ने कहा, ''हम क्वीन के लिए महबूब स्टूडियो में शूटिंग कर रहे थे. तभी पता चला कि शाहरुख सर भी वहीं हैं. मुझे लगा ये मेरे पास मौका है जहां मैं उनसे मिल सकता हूं.''

Advertisement

शम्मी के गाने 'बदन पे सितारे लपेटे हुए' का रीमेक करेंगे अनिल कपूर

''मुझे नहीं पता था कि वे मुझे जानते होंगे लेकिन उन्होंने मुझे अपने ट्रेलर में बुलाया. वे मेरे बारे में सबकुछ जानते थे. उन्होंने मुझे बहुत स्पेशल फील कराया. मैं पहले से उनका फैन था लेकिन उस मूमेंट के बाद मैं उनका और भी ज्यादा फैन हो गया. कभी मैं उनके पोस्टर से बातें किया करता था और उस दिन वे बिल्कुल मेरे सामने थे. मैं बता नहीं सकता तब मैंने कैसा फील किया था.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement