Advertisement

IIFA के रेड कारपेट पर लड़खड़ाते हुए क्यों पहुंचीं उर्वशी रौतेला? Video

क्यों IIFA 2018  के रेड कारपेट पर लड़खड़ाते हुए पहुंची उर्वशी रौतेला, देखें Video.

 उर्वशी रौतेला उर्वशी रौतेला
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 25 जून 2018,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST

अब तक सबसे ज्यादा ब्यूटी पेजेंट्स जीतने वाली एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला कई फैशन रैंप पर अपने जलवे बिखेरती आई हैं. फिर IIFA के रेड कारपेट पर ऐसा क्या हुआ कि इस एक्ट्रेस को लगा कि वो बेहोश होने वाली हैं. आखि‍र क्यों लड़खड़ाते हुए IIFA के रेड कारपेट पर पहुंची उर्वशी?

Viral: उर्वशी रौतेला ने किया बेली डांस, ऐसी हो रही तारीफ

Advertisement

अक्सर इवेंट्स और रेड कारपेट पर अपनी स्टाइलिश एंट्री से दर्शकों का दिल जीतने वाली उर्वशी की आइफा में रेड कारपेट एंट्री फीकी पड़ गई. इसकी वजह थी उनकी भारी भरकम ड्रेस. उर्वशी करीब 80kg की ड्रेस पहनकर इस इवेंट में पहुंची और उन्होंने खुद इस बात का जिक्र इंस्टाग्राम पर किया कि उन्हें लग रहा कि वह बेहोश हो जाएंगी. उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर अपने इस हैवी ड्रेस में एक तस्वीर पोस्ट की है और एक वीडियो भी. वीडियो में उर्वशी की IIFA अवॉर्ड्स में एंट्री देखी जा सकती है. उर्वर्शी की ड्रेस इतनी भारी है कि उनके लिए ठीक से चल पाना भी मुश्किल हो रहा है.

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को मिली जान से मारने की धमकी, क्या है वजह...?

बता दें इस गाउन ड्रेस को डिजाइनर अर्चना कोचर ने डिजाइन किया है. डिजाइनर ने अपने इस गाउन में उर्वशी की तारीफ भी की है. उन्होंने लिखा है कि उर्वशी इस ड्रैस में बिल्कुल प्रिंसेस नजर आ रही हैं. इस हैवी ड्रेस के बाद उर्वशी चटक रंग की रफल स्टाइल ड्रेस में नजर आईं.

Advertisement

फिल्मों से ज्यादा फैशन वर्ल्ड में एक्टिव रहने वाली उर्वशी का पिछले दिनों बेली डांस का प्रैक्टिस वीडियो भी खूब वायरल हुआ था. उनके इस वीडियो को अबतक 24 लाख से ज्यादा दर्शक मिल चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement