Advertisement

इस वजह से विद्या बालन ने जयललिता की बायोपिक करने से किया था इनकार

कंगना रनौत से पहले बायोपिक के लिए विद्या बालन को अप्रोच किया गया था. लेकिन विद्या ने इस रोल के लिए इनकार कर दिया था. अब जानकारी आ रही है कि आखिर विद्या बालन ने जयललिता की बायोपिक करने से क्यों मना किया था.

विद्या बालन विद्या बालन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST

कंगना रनौत तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता की बायोपिक में मुख्य किरदार निभाती नजर आएंगी. रिपोर्ट्स के अनुसार जयललिता पर बन रही बायोपिक को तमिल में 'थलाइवी' और हिंदी में 'जया' नाम से रिलीज किया जाएगा. कंगना से पहले बायोपिक के लिए विद्या बालन को अप्रोच किया गया था. लेकिन विद्या ने इस रोल के लिए इनकार कर दिया था. अब इस बात का खुलासा हुआ है कि आखिर विद्या बालन ने जयललिता की बायोपिक करने से क्यों इनकार किया था.

Advertisement

सोर्स के आधार पर स्पॉटबॉय की एक खबर के मुताबिक, "विद्या बालन ने जयललिता की बायोपिक करने से इसलिए इंकार किया क्योंकि उन्हें लगता है कि वो इस रोल के साथ न्याय नहीं कर पातीं. इसी दौरान उन्होंने इंदिरा गांधी की वेब सीरीज पर काम करने का फैसला लिया था. इसे विद्या पिछले एक साल से बनाना चाहती थीं."

विद्या के लिए ये फैसला बहुत मुश्किल था, लेकिन उन्होंने फाइनल सोच लिया था और उन्होंने प्यार से जयललिता की बायोपिक के लिए मना कर दिया. उन्होंने मेकर्स को कहा कि वो इस फिल्म के लिए कोई नया चेहरा ढूंढ़ लें.

बता दें कि इस फिल्म को एएल विजय डायरेक्ट कर रहे हैं. केवी विजेंद्र प्रसाद ने इसे लिखा है. जल्द ही कंगना फिल्म के लिए काम शुरू कर देंगी. ऐसी खबरें भी हैं कि इस फिल्म के लिए कंगना ने मोटी फीस ली है. रिपोर्ट्स की मानें तो बायोपिक के लिए कंगना ने 24 करोड़ रुपये की फीस ली है. हालांकि निर्माताओं ने बायोपिक के लिए कंगना को मिलने वाली फीस का खुलासा नहीं किया है, पर कहा कि कंगना को जो फीस दी जा रही है उसे वे डिजर्व करती हैं.  

Advertisement

कंगना ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था- मेरी और जयललिता की जिंदगी की कहानी काफी मिलती जुलती है. मैं अपनी खुद की बायोपिक पर काम कर रही थी लेकिन मेरी कहानी जयललिता की कहानी से काफी मिलती जुलती है. सही मायनों में ये मेरी लाइफ से भी ज्यादा बड़ी सफलता की कहानी है. जब मैंने फिल्म की कहानी सुनी थी तो मैंने अपने और जयललिता की कहानी में काफी समानता पाई थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement