
बिग बॉस (Bigg Boss 13) में विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली के बीच हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. दोनों का एग्रेशन देखकर दर्शक शॉक्ड हो गए हैं. मधुरिमा ने जिस तरह विशाल को फ्राई पैन से पीटा. उसकी जबरदस्त आलोचना हो रही है.
क्या मधुरिमा को शो से बाहर करेंगे सलमान खान?
मधुरिमा तुली ने जहां विशाल को फ्राई पैन से पीटा, वहीं विशाल आदित्य सिंह ने मधुरिमा पर पानी फेंका. दोनों को ही बिग बॉस ने दोषी माना. सजा देते हुए बिग बॉस ने उन्हें अलग अलग पिंजरे में वीकेंड तक लॉक करने का आदेश दिया है. अब वीकेंड में सलमान खान विशाल-मधुरिमा पर बड़ा फैसला सुना सकते हैं.
रिपोर्ट्स हैं कि सलमान खान मधुरिमा को नेशनल टेलीविजन पर विशाल संग हिंसा करने के लिए घर से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. हालांकि अभी ये खबर कंफर्म नहीं हुई है. मालूम हो कि इससे पहले जब असीम और सिद्धार्थ के बीच हाथापाई हुई थी तो सलमान खान काफी गुस्सा हुए थे. उन्होंने कहा था अगर मेरा बस चलता तो मैं हिंसा करने वालों को घर से बाहर कर देता.
क्यों हुई मधुरिमा-विशाल की लड़ाई?
दरअसल, मधुरिमा ने विशाल को बहनजी कहा था. गुस्से में विशाल ने मधुरिमा पर पानी फेंका. विशाल ने मधुरिमा के कंबल, कैमरा और माइक पर पानी फेंका. इसके बाद बिग बॉस ने विशाल को चेतावनी दी. बात ना मानते हुए विशाल ने दोबारा फिर मधुरिमा पर पानी डाला. इससे गुस्साई मधुरिमा ने किचन में विशाल को फ्राई पैन से पीटा. ये नजारा देख सभी घरवाले शॉक्ड हुए.