
जायरा वसीम ने हाल ही में बॉलीवुड से संन्यास लेकर अपने फैंस को सकते में डाल दिया था. उन्होंने कहा था कि बॉलीवुड के चलते वे अपने धर्म से दूरी महसूस कर रही हैं. उनके इस फैसले पर दर्शक वर्ग से लेकर ट्रेड पंडित और बुद्धिजीवी वर्ग भी हैरान है.
अब आईडब्लयूएमबज की एक रिपोर्ट के अनुसार, दंगल गर्ल जायरा वसीम, बिग बॉस 13 का हिस्सा हो सकती हैं. सोर्स के मुताबिक, बिग बॉस हमेशा से ही विवादित लोगों का चुनाव करता आया है और इस वक्त जायरा काफी सुर्खियों में हैं. जायरा ने हाल ही में प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर की फिल्म की शूटिंग को पूरा किया है. ये देखना दिलचस्प होगा कि अगर जायरा बिग बॉस हाउस का हिस्सा बनती हैं तो वे अपने इस कदम को किस रूप में देखेंगी.
इस बारे में कलर्स के प्रवक्ता ने ऐसी रिपोर्ट्स पर कमेंट करने से इंकार कर दिया है. गौरतलब है कि इस साल बिग बॉस 13 का प्रसारण 29 सितंबर को होगा. माना जा रहा है कि इस सीज़न में सेलेब्स ही दिखाई देंगे और आम लोगों की इस साल बिग बॉस हाउस में एंट्री नहीं होगी.
वहीं सलमान खान पहले ही कंफर्म कर चुके हैं कि वे एक बार फिर इस शो को होस्ट करते नज़र आएंगे. उन्होंने इस शो की होस्टिंग के बारे में बात करते हुए कहा था कि एंडेमोल और कलर्स कई लोगों को लेकर आते हैं और उन्हें बिग बॉस हाउस में ले जाते हैं. मुझे उनके साथ डील करना पड़ता है. मैं कभी कभी होस्टिंग एन्जॉय भी करता हूं और कभी-कभी बिल्कुल एन्जॉय नहीं करता हूं. लेकिन ये है कि मैं उनसे काफी कुछ सीखता हूं.
रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान खान बिग बॉस 13 के लिए मोटी फीस वसूल रहे हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, सलमान एक वीकेंड के 31 करोड़ रुपये ले रहे हैं. 26 एपिसोड्स के हिसाब से वे इस पूरे सीज़न के लिए 403 करोड़ की भारी-भरकम फीस वसूलेंगे.