Advertisement

भंसाली की मां पर 'लीला की लीला' नाम से फिल्म बनाकर बदला लेगी करणी सेना

करणी सेना के भीषण विरोध के बावजूद फिल्म पद्मावत सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. पर करणी सेना आए दिन अलग-अलग तरीकों से फिल्म का विरोध कर रही है. हाल में चित्तौढ़गढ़ में करणी सेना के संगठन ने संजय लीला भंसाली को लेकर एक मजाकिया बयान दिया है. उनका कहना है की वो संजय लीला भंसाली की मां पर फिल्म बनाएंगे और उसका नाम 'लीला की लीला' रखेंगे.

संजय लीला भंसाली (फ़ाइल फोटो) संजय लीला भंसाली (फ़ाइल फोटो)
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST

करणी सेना के भीषण विरोध के बावजूद 25 जनवरी को 'पद्मावत' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म के विरोध के लिए करणी सेना ने कई रास्ते अपनाए, लेकिन वो पद्मावत को सिनेमाघरों में पहुंचने से रोक नहीं पाई. अब भंसाली से अपमान का बदला लेने के लिए दूसरे पैंतरे के इस्तेमाल की योजना बनाई जा रही है.

करणी सेना ने कहा, हम अब संजय लीला भंसाली की मां पर फिल्म बनाएंगे और उसका टाइटल होगा 'लीला की लीला'.

Advertisement

टीओआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक चित्तौड़गढ़ में श्री राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष गोविंद सिंह खंगरोत ने प्रेस कॉन्फरेंस में कहा, वो भंसाली की मां को लेकर फिल्म बनाएंगे. 'लीला की लीला' नाम की इस फिल्म का निर्देशन अरविंद व्यास करेंगे.

FB पर वायरल होने के बाद हटाई पद्मावत, 15 हजार लोगों ने साझा किया

उन्होंने कहा, 15 दिनों के भीतर ही शुभ मुहूर्त पर फिल्म शुरू करने की जानकारी दी जाएगी. यह भी कहा, 'भंसाली ने पद्मावत बनाकर मां पद्मिनी की छवि को नुकसान पहुंचाया है, और इसी के जवाब में वो ये फिल्म बना रहे हैं. भंसाली इस फिल्म को देखकर गौरवान्वित महसूस करेंगे.

उन्होंने कहा, अगर देश में अभिव्यक्ति और खुद की भावनाओं को व्यक्त करने की आजादी है तो वो भी ऐसा जरूर करना चाहेंगे.

करणी सेना का नहीं चला जोर, 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई पद्मावत

फिल्म पद्मावत के रिलीज होने पर देशभर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए. ये फिल्म तीन भाषाओं में करीब 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन के पीछे हटने की वजह से चार राज्यों और देश के कुछ और इलाकों में फिल्म रिलीज नहीं हुई है. भंसाली की पद्मावत में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं. फिल्म का बजट करीब 180 करोड़ रुपये है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement