Advertisement

'अ फ्लाइंग जट्ट' में सांप जैसा है नैथन जोन्स का कैरेक्टर

ऑस्ट्रेलिया के पॉवर-लिफ्टिंग चैंप और एक्टर नैथन जोन्स रेमो डीसूजा की 'अ फ्लाइंग जट्ट' में विलेन के किरदार में हैं और उनका मुकाबला टाइगर श्रॉफ के साथ है. इससे पहले नैथन टॉम हार्डी की फिल्म 'मैड मैक्सः फ्यूरी रोड' में रिक्टर इरेक्टस नाम के सुपरविलेन के तौर पर नजर आए थे.

नैथन जोन्स नैथन जोन्स
नरेंद्र सैनी/पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 3:39 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के पॉवर-लिफ्टिंग चैंप और एक्टर नैथन जोन्स रेमो डीसूजा की 'अ फ्लाइंग जट्ट' में विलेन के किरदार में हैं और उनका मुकाबला टाइगर श्रॉफ के साथ है. इससे पहले नैथन टॉम हार्डी की फिल्म 'मैड मैक्सः फ्यूरी रोड' में रिक्टर इरेक्टस नाम के सुपरविलेन के तौर पर नजर आए थे.

फिल्म में उनके इंट्रोडक्शन सीन को शूट जैसलमेर के रेगिस्तान में शूट करने में दस दिन का समय लगा और वह इसमें रेत से बाहर आते नजर आते हैं. फिल्म में उनके कैरेक्टर के गले पर हॉगनोज नाम के सांप का टैटू बना हुआ है जो अमेरिका में पाया जाता है. फिल्म में उनके कैरेक्टर के लिए यही सांप प्रेरणा भी रहा है.

Advertisement

रेमो बताते हैं, 'उन्हें 30 फुट गड्ढे में घुसकर फिर बाहर निकलना होता था. वह सुबह की कड़ाके की ठंड और दोपहर की जला देने वाली गर्मी में भी ऐसा करते थे लेकिन उन्होंने कभी कोई शिकायत नहीं की. हमने नैथन के रोल के लिए इस सांप की खासियतों से प्रेरणा ली है. उन्होंने फिल्म के लिए कुछ लाइनें हिंदी की भी सीखी हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement