Advertisement

हनी सिंह के गाने पर हॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण से सीख रही हैं हॉलीवुड डांस

हनी सिंह के गाने 'लव डोज' पर डांस करते हुए हॉलीवुड एक्ट्रेस रूबी रोज ने शेयर किया अपना वीडियो. वीडियो में रूबी रोज को बॉलीवुड डांस मूव्स सीखा रही हैं दीपिका पादुकोण.

पूजा बजाज
  • ,
  • 27 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 3:06 PM IST

आने वाली फिल्म 'XXX द जेंडर केज' में अहम किरदार अदा कर रही 'ऑरेंज इज न्यू ब्लैक' की स्टार रूबी रोज और दीपिका पादुकोण हनी सिंह के गाने पर थि‍रकती नजर आईं.

इनदिनों फिल्म 'XXX जेंडर केज' की शूटिंग में व्यस्त दीपिका पादुकोण अपनी इस हॉलीवुड डेब्यू फिल्म के सेट पर को-स्टार रूबी रोज को बॉलीवुड डांस मूव्स सीखाती नजर आई. दरअसल हाल ही में रूबी रोज ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें दीपिका उन्हें हनी सिंह के गाने 'लव डोज' पर बॉलीवुड डांस सीखा रही हैं.

Advertisement

रूबी रोज ने ट्विटर पर अपने इस बॉलीवुड डांस को सीखने के एक्सपीरियंस को भी शेयर किया. उन्होंने लिखा, 'दीपिका के साथ मौज मस्ती करने के बाद मुझे लग रहा है कि मुझे एक बॉलीवुड फिल्म तो जरूर करनी चाहि‍ए.'

डीजे क्रासू द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म में दीपिका और रूबी रोज के अलावा विन डिजल, नीना डोबरेव, सैम्यूल एल जैक्सन, डोनी येन, टोनी जा और क्रिस वू जैसे स्टार्स भी अहम किरदार अदा कर रहे हैं. यह फिल्म 20 जनवरी, 2017 को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement