Advertisement

यामी ने बताया- ऑटो में बैठकर ऑफिस-ऑफिस जाकर बांटे हैं पोर्टफोलियो

इंडिया टुडे वुमन समिट एंड अवार्ड्स के सत्र माइ बॉलीवुड जर्नी: लिविंग ए मार्क में बॉलीवुड स्टार यामी गौतम ने शिरकत की.

यामी गौतम यामी गौतम
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:32 PM IST

इंडिया टुडे वुमन समिट एंड अवार्ड्स के सत्र माइ बॉलीवुड जर्नी: लिविंग ए मार्क में बॉलीवुड स्टार यामी गौतम ने शिरकत की. हाल ही में यामी बत्ती गुल मीटर चालू फिल्म में एक वकील की भूमिका में नजर आई थीं. 

इस सेशन में यामी गौतम ने आईएएस बनने के सपने से एक स्टार बॉलीवुड हिरोइन बनने की जर्नी के बारे में बताया. यामी ने कहा कि वह बचपन से कई बॉलीवुड गानों पर डांस करती थीं, लेकिन उन्होंने कभी एक्ट्रेस बनने का नहीं सोचा था. मैं स्कूल में नॉर्मल कॉम्पटीशन में भी स्टेज पर जाकर फ्रीज हो जाती थी. लेकिन किस्मत आपको कहां से कहां ले आती है.

Advertisement

यामी ने बताया, मैं गर्व से कहती हूं कि एक छोटे शहर की रहने वाली हूं. लेकिन जब मुंबई आई तो यहां तो कल्चर पूरा बदला हुआ था. शुरुआती दौर की यादों को ताजा करते हुए यामी ने कहा, मैं जब मुंबई आई तो यहां ऑटो से भी सफर किया. मैंने कई बार तो ऑफ‍िस- ऑफ‍िस जाकर पोर्टफोल‍ियो बांटे हैं. फिर लगा जो पहले मिलेगा वो काम करूंगी. लेकिन जरूरी है उसे खुशी से करना.

नेपोट‍िज्म पर बोलीं यामी...

यामी गौतम ने कहा, अगर मैं स्टारकिड होती तो कभी यामी गौतम नहीं बन पाती. मुझे अपने परिवार से प्यार है. मैं जो भी हूं वो मेरे पैरेंट्स की वजह से हूं. नेपोट‍िज्म गलत नहीं लेकिन आपका टैलेंट तय करता है कि आप रहेंगे या नहीं. लेक‍िन स्टारकिड नहीं होने से आपका चैलेंज बढ़ जाता है. वो भी तब जब आपकी फिल्म अच्छा नहीं करती है. आपके पास काम करने के मौके कम हो जाते हैं. 

Advertisement

ऋत‍िक के साथ काम करना बहुत कुछ सिखाता है...

यामी गौतम ने ऋत‍िक रोशन के साथ काब‍िल फिल्म में काम किया है. उनके बारे में काम का अनुभव पूछे जाने पर यामी बोलीं, खास बात ये है कि वो आपको एक्सप्लोर करने का मौका देते हैं. वो काम को पूरे परफेक्शन के साथ करते हैं. वो स‍िंपल डांस स्टेप पर भी पूरी मेहनत करते हैं. मैंने उनके साथ काम करके बहुत कुछ सीखा है.

अब तक के सफर पर यामी ने कहा, ये एक रोलर कोस्टर राइड है...

बॉलीवुड में कई बेहतरीन फिल्में देने वाली यामी अपने अब तक की ज‍िंदगी को रोलर कोस्टर की तरह मानती हैं. उन्होंने बताया, जब मेरी पहली फिल्म अच्छी गई और दूसरी फिल्म ने ज्यादा काम नहीं किया. तब सब बदल गया था. फिल्म के नहीं चलने पर लोग आपसे सवाल करते हैं. उस वक्त आप पर प्रेशर फील होता है. मैं शुक्रगुजार हूं कि मेरी फैमिली ने उस वक्त पूरा साथ द‍िया.  एक एक्टर के लिए सबसे मुश्किल होता है स्टीर‍ियो टाइप होना, एक ही सॉल्यूशन है जो है हार्डवर्क. मेरी दुन‍िया फिल्में नहीं हैं, बहुत सी चीजें हैं ज‍िन्हें मैं करना चाहती हूं.  

बता दें यामी गौतम जल्द सर्ज‍िकल स्ट्राइक पर बनी रही फिल्म उरी में नजर आने वाली हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement