Advertisement

नए प्रोजेक्ट के लिए यामी ने कराया मेकओवर, वायरल हुआ Video

उरी फिल्म में अपने लुक को परफेक्ट द‍िखाने के लिए यामी ने खास मेकओवर कराया है.

यामी गौतम यामी गौतम
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2018,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST

यामी गौतम इन दिनों अपनी शाहिद कपूर के साथ फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ में बिजी है. इसके अलावा वो उरी अटैक पर आधारित फिल्म ‘उरी’ का भी हिस्सा है. उरी फिल्म में अपने लुक को परफेक्ट द‍िखाने के लिए यामी ने खास मेकओवर कराया है. इस मेकओवर के लिए यामी ने अपने लंबे बालों की कुर्बानी दी है.

हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने मेकओवर की वीड‍ियो पोस्ट किया. एक्ट्रेस ने लिखा, yamigautamWhen I broke up with my long hair 🙄#shorthair #newlook #surprise ❤ my partners in crime

Advertisement

यामी का शॉर्ट हेयर लुक भी अच्छा लग रहा है. इस मेकओवर के बारे में एक इंटरवयू में यामी ने बताया कि फिल्म की टीम और डायरेक्टर ने बैठकर ये फैसला किया कि फिल्म में उनका किरदार कैसा दिखना चाहिए और इसके लिए उनके बालों को किस तरह ट्रांसफॉर्म किया जाए. इसके बाद उनके लुक को फाइनल किया गया.

यामी के इस नए लुक को फैंस ने काफी पसंद किया है. बता दें 'विक्की डोनर' और 'काबिल' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी यामी को स‍िंपलिस‍िटी की वजह से सराहा जाता रहा है. 2016 में उरी में हुए हमलों पर बन रही इस फिल्म को आदित्य धर डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में यामी के अपोजिट विक्की कौशल होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement