Advertisement

'फना' में काजोल के किरदार से सीख रहीं यामी गौतम!

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम इन दिनों 2006 में रिलीज हुई फिल्म 'फना' में काजोल द्वारा निभाए गए किरदार जूनी से प्रेरणा ले रही हैं.

यामी गौतम यामी गौतम
स्वाति गुप्ता/IANS
  • मुंबई,
  • 16 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'काबिल' में अंधी लड़की का किरदार निभाने के लिए काफी मेहनत कर रही हैं. इसके लिए यामी साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म 'फना' में निभाए गए काजोल के किरदार जूनी से प्रेरणा ले रही हैं.

यामी ने बताया, 'मैं हमेशा से काजोल मैम की फैन रही हूं. जिस तरह उन्होंने 'फना' में जूनी का किरदार निभाया, वह यादगार बन गया. मैंने यह फिल्म कई बार देखी है और हर बार मैंने उनकी एक्टिंग से कुछ नया सीखा है.'

Advertisement

यामी गौतम पहली बार रितिक रोशन के साथ नजर आएंगी, जिसके चलते वह फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले पूरी तैयारी करना चाहती हैं. 'काबिल' में रितिक रोशन, यामी गौतम के अलावा रोनित रॉय, सोनू सूद, और गिरीश कुलकर्णी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे.

संजय गुप्ता निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग शूरू हो चुकी है. अगले साल की शुरुआत में इस फिल्म के रिलीज होने उम्मीद है. बता दें कि इससे पहले संजय गुप्ता ने ही ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर 'जज्बा' डायरेक्ट की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement