Advertisement

KGF चैप्टर 2: फिल्म में अधीरा के रोल में नजर आ सकते हैं संजय दत्त?

फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 का पोस्टर रिलीज कर इसके किरदार अधीरा को इंट्रोड्यूस किया गया है. पोस्टर में एक व्यक्ति की बंद मुट्ठी नजर आ रही है और उसका बैक सीन दिखाया गया है. उसने शेर की डिजाइन की एक अंगूठी पहन रखी है.

यश और फिल्म का  पोस्टर यश और फिल्म का पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 7:51 PM IST

कन्नड़ एक्टर यश स्टारर केजीएफ चैप्टर 1 फिल्म को साउथ में ही नहीं बॉलीवुड में भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. इसके दूसरे पार्ट यानी केजीएफ चैप्टर 2 की शूटिंग शुरू हो चुकी है. फिल्म का नया पोस्टर रिलीज कर इसके किरदार अधीरा को इंट्रोड्यूस किया गया है. पोस्टर में एक व्यक्ति की बंद मुट्ठी नजर आ रही है और उसका बैक सीन दिखाया गया है. इस व्यक्ति ने शेर की डिजाइन की एक अंगूठी पहन रखी है.

Advertisement

पोस्टर में कैरेक्टर का चेहरा नहीं दिखाया गया है. हालांकि पोस्टर में बताया गया है कि 29 जुलाई को अधीरा का लुक जारी किया जाएगा. अब देखना होगा कि फिल्म में अधीरा का रोल कौन प्ले कर रहा है. फैंस का मानना है कि यह कैरेक्टर संजय दत्त का हो सकता है.

रिपोर्ट्स की मानें तो केजीएफ चैप्टर 2 को पहले पार्ट की अपेक्षा और बड़े लेवल पर बनाया जा रहा है. फिल्म में संजय दत्त महत्वपूर्ण किरदार निभाते नजर आ सकते हैं. इसका पोस्टर सामने आते ही फैंस में फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है. फिल्म में रवीना टंडन भी नजर आएंगी.

बता दें कि केजीएफ चैप्टर 1 पिछले साल 21 दिसंबर को रिलीज हुई थी. इसे हिंदी, कन्नड़, तेलुगू, तमिल और मलयालम भाषा में रिलीज किया गया था. यह फिल्म 80 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी. इसका लेखन और निर्देशन प्रशांत नील ने किया था. इसमें यश के अलावा श्रीनिधी शेट्टी, रामचंद्र राजू ने मुख्य किरदार निभाया था. दूसरे पार्ट को भी प्रशांत नील डायरेक्टर कर रहे हैं. इसमें श्रीनिधी शेट्टी फीमेल लीड में नजर आएंगी.

Advertisement

यश की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी पत्नी राधिका पंडित दूसरी बार प्रेग्नेंट है. इसकी जानकारी यश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक क्यूट वीडियो जारी कर दिया था. पिछले साल दिसंबर में यश एक बेबी गर्ल के पिता बने थे. उन्होंने बेटी का नामा आर्या रखा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement