Advertisement

ये रिश्ता... में फिर बढ़ीं कार्तिक-नायरा की दूरियां, इस बात पर करेंगे लड़ाई

पॉपुलर टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. स्टार प्लस ने शो का नया प्रोमो रिलीज किया है.

कार्तिक और नायरा कार्तिक और नायरा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:05 AM IST

पॉपुलर टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. शो में नए ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. शो में कार्तिक और नायरा के बीच रिश्ते उलझते ही जा रहे हैं. स्टार प्लस ने इस शो का नया प्रोमो रिलीज किया है. प्रोमो में कार्तिक और नायरा अपने बेटे कायरव की कस्टडी के लिए एक दूसरे से लड़ाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement

दरअसल, वेदिका नहीं चाहती कि नायरा गोयनका हाउस में रहे. वेदिका को परेशान देखकर नायरा, कायरव संग गोयनका हाउस छोड़ने का फैसला करती है. लेकिन कार्तिक नहीं चाहता है कि नायरा, कायरव को गोयनका हाउस से दूर लेकर जाए और इसी पर दोनों के बीच लड़ाई हो जाती है.

नायर, कार्तिक से कहती है कि वो कायरव की मां है और वो कायरव के लाइफस्टाइल को दूसरे लोगों से बेहतर तरीके से जानती है. कायरव को अपने पास रखने के लिए कार्तिक अपने बेटे की कस्टडी के लिए केस फाइल कर देता है. इसके बाद कार्तिक और नायरा दोनों अपने बेटे की कस्टडी पाने के लिए लड़ाई करते हैं. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि कायरव की कस्टडी कार्तिक और नायरा में से किसे मिलती है और कौन ये जंग जीतेगा.

Advertisement

सीरियल ये रिश्ता शो की बात करें तो ये टीवी की दुनिया का सबसे लंबा चलने वाला शो बन गया है. शो ने हाल ही में 3000 एपिसोड पूरे किए हैं. इस खास उपलब्धि का जश्न शो की पूरी टीम जमकर मना रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement