Advertisement

ये रिश्ता क्या... में ट्व‍िस्ट, कार्तिक के साथ क्या बेटे को भी खो देंगी नायरा?

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में कार्तिक की किसी और से शादी के बाद अब नायरा पर एक और पहाड़ टूटने वाला है. जन्माष्टमी के मौके पर कार्तिक अपने और नायरा के बेटे कायरव को अपने घर लेकर जाएगा.

ये रिश्ता क्या कहलाता है (नायरा-कार्तिक) ये रिश्ता क्या कहलाता है (नायरा-कार्तिक)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में कार्तिक की किसी और से शादी के बाद अब नायरा पर एक और पहाड़ टूटने वाला है. जन्माष्टमी के मौके पर कार्तिक अपने और नायरा के बेटे कायरव को अपने घर लेकर जाएगा. अब शो में यह देखना दिलचस्प होगा कि कार्तिक से अलग हो चुकीं नायरा बेटे कायरव को वापस अपने घर लाने में कामयाब हो पाएंगी.

Advertisement

लगातार ट्व‍िस्ट्स की वजह से शो पिछले कई हफ्तों से टीआरपी रेट में नंबर वन पर है. 26 अगस्त को दिखाए जाने वाले शो के प्रोमो में फिलहाल, कायरव को दादी और पापा के पास कृष्ण बनकर बैठे देखा जा सकता है. प्रोमो में कार्तिक अपने बेटे को घर लेकर आते हैं. बाद में नायरा बेटे को लेने वापस कार्तिक के घर जाती हैं और कार्तिक पर चिल्लाती हैं. पूरी कहानी क्या है यह तो सोमवार को ही पता चलेगा.

वहीं शो में कार्तिक की वेदिका के साथ दूसरी शादी ने खूब सुर्ख‍ियां बटोरी. कार्तिक और नायरा के बीच होने वाली टकराव लोगों के लिए मनोरंजक साबित हो रहा है. खैर, दोनों के अलग होने से उनका बेटे कायरव तो खुश नहीं है, लेकिन क्या कायरव की दादी और कार्तिक की मां यानी सुहासिनी नायरा को वापस अपने घर में आने देंगी.

शो में कार्तिक का रोल प्ले कर रहे मोहसिन खान और नायरा का रोल प्ले कर रही शिवांगी जोशी की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया जाता है. पिछले दिनों दोनों के रीयूनियन ट्रैक को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. शो टीआरपी में भी नंबर वन पर बना हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement