Advertisement

ये है मोहब्बतें के स्पिन ऑफ में करण वाही नहीं ये एक्टर निभाएगा लीड रोल

दिव्यांका त्रिपाठी स्टारर शो ये है मोहब्बतें अपनी स्टोरी लाइन के चलते लोगों का दिल जीत रहा है. शो 2013 में शुरू हुआ था. शो की पॉपुलैरिटी को देखते हुए इसका स्पिन ऑफ भी लाया जा रहा है.

करण वाही करण वाही
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST

दिव्यांका त्रिपाठी स्टारर शो ये है मोहब्बतें अपनी स्टोरी लाइन के चलते लोगों का दिल जीत रहा है. शो 2013 में शुरू हुआ था. ये एकता कपूर के मोस्ट फेमस शो में से एक है. ये है मोहब्बतें में करण पटेल ने रमन भल्ला की भूमिका निभाई थी. वहीं दिव्यांका उनके अपोजिट रोल में थी. अब करण पटेल शो छोड़ चुके हैं. उनकी जगह चैतन्य चौधरी ने एंट्री ली. शो की पॉपुलैरिटी को देखते हुए इसका स्पिन ऑफ भी लाया जा रहा है.

Advertisement

ये एक्टर निभाएगा ये है चाहतें में लीड रोल

शो का नाम होगा ये है चाहतें. पहले चर्चा थी कि इसमें करण वाही लीड रोल में होंगे. लेकिन ऐसी खबरें हैं कि करण वाही नहीं बल्कि शो गठबंधन में रघु का रोल प्ले करने वाले अबरार काजी इस शो में लीड रोल में होंगे. अबरार के अपोजिट सरगुन कौर होंगी. सरगुन को आखिरी बार तंत्र में देखा गया था.

टाइम्स ऑफ इंडिया ने सोर्स के हवाले से लिखा- बहुत सारे नामों में से अबरार और सरगुन का नाम फाइनल किया गया है. दोनों शो में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.

दिव्यांका त्रिपाठी का शो ये है मोहब्बतें इन दिनों दर्शकों की पसंद बना हुआ है. सीरियल के ट्विस्ट एंड टर्न लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. अब देखना होगा कि एरिका का नया शो लोगों को कितना एंटरटेन कर पाता है.

Advertisement

इस फिल्म से अबरार ने किया बॉलीवुड डेब्यू

वर्क फ्रंट पर अबरार ने 2018 में इम्तियाज अली की फिल्म लैला मजनू से बॉलीवुड डेब्यू किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement