Advertisement

ये रिश्ता क्या कहलाता है में मेलोड्रामा, सालों बाद बेटे से मिलेंगे कार्तिक

ये रिश्ता क्या कहलाता है में लीप आने के बाद शो को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. शो के नए ट्रैक को पसंद किया जा रहा है. ये शो पिछले 10 साल से चला आ रहा है. अब तक सीरियल में कई ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. शो का नया प्रोमो सामने आ गया है.

कार्तिक और कायरव कार्तिक और कायरव
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2019,
  • अपडेटेड 3:33 PM IST

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में लीप आने के बाद शो को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. शो के नए ट्रैक को पसंद किया जा रहा है. ये शो पिछले 10 साल से चला आ रहा है. अब तक सीरियल में कई ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल चुके हैं. अब शो का नया प्रोमो सामने आया है.

प्रोमो में दिखाया गया है कि कार्तिक आने वाले दिनों में कायरव यानी अपने बेटे से मिलेगा. कायरव जब कार्तिक से मिलेगा तो उसे अपनी मां (नायरा) की कही बात याद आएगी. आकाश गुलाबी हो जाएगा. ब्लू बटरफ्लाई उड़ेंगी. कायरव कार्तिक को देखकर उसे गले लगा लेगा. शो का प्रोमो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. कार्तिक सालों बाद अपने बेटे से मिलेंगे.

Advertisement

इन दिनों चल रहे प्लॉट में कार्तिक और नायरा अलग हो चुके हैं. दोनों का एक बेटा भी है. नाम है 'कायरव'. लेकिन कार्तिक को इस बात का पता नहीं है कि उसका एक बेटा भी है. नायरा कायरव को लेकर गोवा में रह रही है. वहीं कार्तिक और पूरी फैमिली को लगता है कि नायरा की मौत हो चुकी है.

बता दें कि कार्तिक ने नायरा पर शक किया था. कार्तिक ने नायरा से पूछा था कि मिहिर और उसके बीच कुछ हुआ था क्या. इस बात का नायरा को इतना बुरा लगा कि वो घर से बिना बताए निकल गई थी और डेंजर एरिया में पहुंच गई थी, जहां पर ब्लास्ट हो रहे थे. इसी के बाद नायरा सबकुछ छोड़ कर गोवा चली गई और सभी को लगा कि नायरा की ब्लास्ट में डेथ हो गई.

Advertisement

अब गोवा में नायरा योगा क्लासेज चलाकर अपना गुजारा कर रही है. आने वाले एपिसोड्स में दिलस्चप मोड़ आने वाला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement