Advertisement

कौन देगा नायरा को धक्का? उदयपुर में कार्तिक के सामने होगी ये घटना

पॉपुलर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है'  दिलचस्प मोड़ों से गुजर रहा है.

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' 'ये रिश्ता क्या कहलाता है'
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 9:19 PM IST

पॉपुलर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' कई मोड़ों से गुजर रहा है. इस समय कार्तिक और नायरा दोनों तलाक के पेपर साइन कर चुके हैं. इसके बाद की कहानी दिलचस्प मोड़ लेने वाली है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तलाक के पेपर साइन करने के बाद कार्तिक उदयपुर जाने वाला है. नायरा उसे रोकना चाहती है, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाती. दरअसल, उदयपुर में कुछ ऐसा होने वाला है, जो नायरा और कार्तिक को वापस मिला देगा.

Advertisement

'ये रिश्ता...' में होगी इस एक्ट्रेस की एंट्री, नायरा-कार्त‍िक के र‍िश्ते में आएगा ट्व‍िस्ट

होता यह है कि नायरा से अलग होकर कार्तिक बिजनेस में खुद को बिजी कर लेता है. वह घरवालों की खुशी के लिए झूठा नाटक भी करता है. नायरा भी उदयपुर चली जाएगी. उदयपुर के एक मंदिर में जब नायरा और कार्तिक अपने परिवार के साथ महा-आरती में हिस्सा लेने जाते हैं, जहां उनका आमना-सामना होता है. इस दौरान कुछ ऐसा होगा, जिसका इंतजार सबको है.

इंडिया फोरम की मानें तो इस मंदिर में एक महिला नायरा को धक्का दे देगी जिससे नायरा को गिरते-गिरते कार्तिक बचा लेते हैं और इसी दौरान कार्तिक के सिर पर लगे तिलक से नायरा की मांग भर जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement