Advertisement

ये रिश्ता... के फैंस के लिए होली का तोहफा, वापस आई नायरा की याददाश्त

टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है के फैंस के लिए एक गुडन्यूज है. शो में आने वाले दिनों में बड़ा ट्विस्ट दिखाया जाएगा. फैंस को होली का गिफ्ट मिलने वाला है. 

कार्तिक और नायरा कार्तिक और नायरा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 9:02 AM IST

टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के फैंस के लिए एक गुडन्यूज है. शो में आने वाले दिनों में बड़ा ट्विस्ट दिखाया जाएगा. फैंस को होली का गिफ्ट मिलने वाला है. दरअसल, सीरियल में नायरा की याददाश्त वापस आने वाली है. शो का प्रोमो रिलीज कर दिया गया है.

नायरा की याददाश्त वापस आने से सिंघानिया और गोयंका परिवार में खुशियों की लहर दौड़ जाएगी. प्रोमो में दिखाया गया है कि होली के दिन नक्ष (नायरा का भाई) कार्तिक (नायरा का पति) पर बहुत गुस्सा करता है और उसे भला बुरा कहता है. कार्तिक की इंसल्ट करता है. लेकिन अचानक से ही नायरा बीच में आ जाती है और नक्ष को रोक देती हैं.

Advertisement

वीडियो में नायरा कहती हुई दिख रही है- बस भाई आप मेरे पति से इस तरह बात नहीं कर सकते. मुझे सब कुछ याद आ गया है कार्तिक. इतना कहकर नायरा, कार्तिक के गले लग जाती है. इस दौरान सभी के चेहरे पर खुशी साफ नजर आती है. नायरा की याददाश्त वापस आना शो के फैन के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में शो में और कौन से ट्विस्ट आएंगे. सब कुछ ठीक हो जाएगा या फिर कुछ नया बवाल खड़ा होगा.

इन दिनों शो में चल रहे ट्रैक की बात करें तो नायरा कार्तिक से अपने दिल की बात कहती नजर आईं. नायरा ने कार्तिक को बताया कि वो उससे एक कनेक्शन फील करती हैं. कार्तिक के साथ उसे खुशी मिलती है. वहीं नक्ष को डर है कि कहीं कार्तिक और नायरा फिर से एक ना हो जाएं. आने वाले दिनों में दिखाया जाएगा कि कैसे ऋषभ कार्तिक को एक्सपोज करेगा.    

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement