Advertisement

ये रिश्ता फेम शिवांगी-मोहसिन ने पंखुड़ी अवस्थी को किया बर्थडे विश

कार्तिक यानी मोहसिन खान और नायरा यानी शिवांगी जोशी ने भी उनको बर्थडे विश किया है. दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट करने बिल्कुल स्पेशल तरीके से पंखुड़ी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.

शिवांगी जोशी-पंखुड़ी अवस्थी शिवांगी जोशी-पंखुड़ी अवस्थी
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 31 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है काफी हिट रहा है. सीरियल सबसे लंबे समय तक चलने वाले सीरियल की लिस्ट में भी शामिल है. सीरियल के किरदार भी दर्शकों की यादों में ताजा हैं. आज एक ऐसी ही एक्ट्रेस का बर्थडे है जो अब सीरियल का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन दर्शकों के जेहन में ताजा हैं. हम बात कर रहे हैं पंखुड़ी अवस्थी की. सीरियल में पंखुड़ी की एंट्री वेदिका के किरदार में हुई थी.

Advertisement

पंखुड़ी अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने में बिजी हैं, वहीं उनके साथ काम करने वाले कार्तिक यानी मोहसिन खान और नायरा यानी शिवांगी जोशी ने भी उनको बर्थडे विश किया है. दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट करने बिल्कुल स्पेशल तरीके से पंखुड़ी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है. पंखुड़ी भी इन तस्वीरों के देखकर काफी खुश हैं. दोनों के फैन्स को भी ये तस्वीरें काफी पसंद आ रही हैं.

मोहसिन और शिवांगी ने यूं किया पंखुड़ी को बर्थडे विश-

मोहसिन खान ने अपने इंस्टाग्राम पर पंखुड़ी के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे क्यूटी.' वहीं दूसरी तरफ शिवांगी जोशी ने पंखुड़ी के साथ टिकटॉक वीडियो के अलावा तस्वीरें शेयर की है. वीडियो सीरियल के सेट की है. जब दोनों साथ काम करते थे.

11 दिन से एडमिट कनिका, 5 बार हुआ टेस्ट, फिर निकलीं कोरोना पॉजिटिव

Advertisement

सलमान के शो की लॉकडाउन से तुलना, अक्षय बोले- भगवान बिग बॉस हैं

ये रिश्ता क्या कहलाता है में वेदिका और कार्तिक की शादी भी हो गई थी, लेकिन धीरे-धीरे कार्तिक और नायरा दोबारा पास आने लगे तो कार्तिक ने वेदिका का तलाक देने का फैसला किया. तलाक देने के बाद वेदिका सीरियल से एग्जिट हो गईं, लेकिन रियल लाइफ में कार्तिक, नायरा और वेदिका आज भी अच्छे दोस्त हैं. यहीं वजह है कि बिजी शेड्यूल होने के बाद भी कार्तिक और नायरा उन्हें बर्थडे विश करना नहीं भूले.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement