Advertisement

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के प्रोड्यूसर राजन शाही के पिता का निधन

राजन शाही टीवी के बड़े निमार्ताओं में शामिल हैं. उनके प्रोडक्शन बैनर तले कई बड़े शोज बने हैं. राजन शाही ने साल 2007 में अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू किया था. राजन शाही के दो पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है और ये रिश्ते हैं प्यार के ऑनएयर हैं. लेकिन लॉकडाउन की वजह से इनकी शूटिंग रुकी हुई है.

ये रिश्ता क्या कहलाता है का पोस्टर ये रिश्ता क्या कहलाता है का पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 11:22 AM IST

टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है के निर्माता राजन शाही के पिता का निधन हो गया है. रिपोर्ट्स हैं कि राजन शाही के पिता ने 20 अप्रैल की सुबह दुनिया को अलविदा कहा था.

राजन शाही के पिता का निधन

खबरें हैं कि प्रोड्यूसर राजन शाही के पिता काफी वक्त से बीमार चल रहे थे. उन्हें दिल का दौरा पड़ा था. जिसके बाद उन्होंने अपनी जान गवां दी. बात करें, राजन शाही की तो वे टीवी के बड़े निमार्ताओं में शामिल हैं. उनके प्रोडक्शन बैनर तले कई बड़े शोज बने हैं. राजन शाही ने साल 2007 में अपना प्रोडक्शन हाउस शुरू किया था. इसके तहत उन्होंने कई हिट शोज दिए हैं.

Advertisement

क्या लॉकडाउन में दिशा पाटनी संग रह रहे टाइगर श्रॉफ? बहन कृष्णा ने बताया सच

जिनमें सपना बाबुल का... विदाई, ये रिश्ता क्या कहलाता है, ये रिश्ते हैं प्यार के शामिल हैं. राजन शाही के दो सबसे पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है और ये रिश्ते हैं प्यार के ऑनएयर हैं. लेकिन इन दिनों लॉकडाउन की वजह से इनकी शूटिंग रुकी हुई है. ये रिश्ते हैं प्यार के पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है का स्पिन ऑफ है. ये रिश्ता क्या कहलाता है सालों से टीवी पर दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है.

जब शाहरुख खान को आते थे अंडरवर्ल्ड से फोन, यूं निपटते थे किंग खान

इन दिनों लॉकडाउन की वजह से राजन शाही का शो विदाई फिर से टेलीकास्ट हो रहा है. राजन शाही ने जस्सी जैसी कोई नहीं, हमारे तुम्हारे, रिश्ते, करीना करीना, ममता, रथ, मिली, विरासत, साथी रे जैसे शोज को डायरेक्ट भी किया है. उनका शो अपकमिंग पाइपलाइन में हैं. इसमें रुपाली गांगुली और सुधांशु पांडे लीड रोल में हैं. लॉकडाउन की वजह से इस शो का प्रीमियर होल्ड पर रखा गया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement