Advertisement

क्या फिर से अलग हो जाएंगे कार्तिक-नायरा, ये रिश्ता में आएगा 5 साल का लीप?

स्टार प्लस के पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है लंबे समय से दर्शकों का दिल जीत रहा है. टीआरपी रेटिंग्स में भी शो टॉप पर बना हुआ है. 

कार्तिक-नायरा कार्तिक-नायरा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2019,
  • अपडेटेड 11:07 AM IST

स्टार प्लस पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है लंबे समय से दर्शकों का दिल जीत रहा है. टीआरपी रेटिंग्स में भी शो टॉप पर बना हुआ है. हाल ही में शो 2900 एपिसोड्स पूरे किए. 10 साल से चल रहा ये शो व्यूअर्स का भरपूर मनोरंजन कर रहा है. अब ऐसी खबरें हैं शो में जल्द ही 5 साल का लीप आने वाला है.

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में 5 साल का लीप आने वाला है. हालांकि, ये कब से और कैसे शुरू होगा इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है.

हाल ही में शो का एक प्रोमो शेयर किया गया. इस प्रोमो में नायरा कार्तिक का बेसब्री से इंतजार करती है और उसके लिए कुछ स्पेशल प्लान कर रही होती है. तभी कार्तिक आता है और नायरा के पैरों में गिरकर बोलता है आई लव यू नायरा. बस एक बात पूछनी थी. क्या तुम उस रात उस आदमी के साथ थी. तो इस पर नायरा कहती है हां, तुम सही सोच रहे हो. और इतना कहकर नायरा चली जाती है. तो क्या आने वाले एपिसोड्स में फिर से कार्तिक-नायरा अलग हो जाएंगे? देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में नायरा और कार्तिक के रिश्ते में कितने उतार-चढ़ाव आते हैं. इससे पहले भी दोनों कई बार अलग होकर मिल चुके हैं.

Advertisement

इन दिनों चल रहे प्लॉट में नायरा के प्रोफेशनल फ्रंट पर फोकस किया जा रहा है. नायरा के काम की वजह से उसकी मैरिड लाइफ प्रभावित हो रही है. कार्तिक और नायरा के बीच मुश्किलें आ रही हैं. नायरा की बढ़ती कामयाबी से कार्तिक को जलन हो रही है, जिसकी वजह से उनके रिश्ते में दूरियां आ रही हैं.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement