Advertisement

युविका-प्रिंस का गरबा डांस वायरल, शादी के बाद दिखा ऐसा अंदाज

बता दें कि दोनों की शादी मुंबई के होटल में हुई थी. शादी में प्रिंस-युविका काफी रोमांटिक नजर आए थे.

युविका-प्रिंस युविका-प्रिंस
मोनिका गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 1:24 PM IST

बिग बॉस कपल प्रिंस नरूला और युविका चौधरी शादी के बंधन में बंध गए हैं. दोनों की शादी की फोटोज और वीडियो अब तक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. दोनों ने अपनी शादी में जमकर डांस किया था. वहीं शादी के बाद भी दोनों एक साथ डांस करते नजर आए. युविका ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में दोनों गरबा करते हुए नजर आ रहे हैं. ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.

Advertisement

इस वीडियो में युविका और प्रिंस दोनों लवयात्री के गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए युविका ने लिखा है-Styled by @ junejasanchiWearing @payalkeyalofficial @princenarula

बता दें कि दोनों की शादी में बॉलीवुड और टीवी के कई सितारें शरीक हुए थे. नेहा धूपिया से लेकर तबू तक इस कपल को आशीर्वाद और शुभकामनएं देने पहुंचे.  

बात करें प्रिंस और युविका की लव स्टोर की तो दोनों की प्रेम कहानी रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस में शुरू हुई थी. यहीं पर दोनों का इश्क परवान चढ़ा और बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद भी यह जोड़ा रिलेशनशिप में बना रहा. लंबे वक्त तक एक दूसरे को डेट करने के बाद प्रिंस और युविका ने एक दूसरे से शादी कर ली है.

वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रिंस रोडीज, बिग बॉस और बढ़ो बहू जैसे धारावाहिकों में काम कर चुके हैं. युविका चौधरी 'ओम शांति ओम' फिल्म से लेकर दर्जनों एल्बम में काम कर चुकी हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement