Advertisement

युवराज सिंह की रिटायरमेंट पार्टी में पहुंचे फरहान, सोशल मीडिया पर यूं दिया ट्रि‍ब्यूट

रिटायरमेंट के बाद युवराज ने करीबियों के लिए मुंबई में एक पार्टी रखी जिसमें फरहान अख्तर भी शामिल हुए. फरहान ने सोशल मीडिया पर युवराज को ट्र‍िब्यूट भी दिया.

फरहान अख्तर, युवराज सिंह फरहान अख्तर, युवराज सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 8:27 AM IST

साल 2011 वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम को ट्रॉफी दिलाने वाले स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह ने हाल ही में क्रिकेट से सन्यास ले लिया. युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के रियल फाइटर कहे जाते हैं जिन्होंने कैंसर से जंग जीत के वापसी की और शानदार प्रदर्शन किया. चाहें बल्लेबाजी हो, गेंदबाजी हो या क्षेत्ररक्षण, हर फील्ड में उन्होंने कमाल किया. बता दें कि युवराज ने करीबियों के लिए मुंबई में एक पार्टी रखी जिसमें फरहान अख्तर भी शामिल हुए. फरहान ने सोशल मीडिया पर युवराज को ट्रि‍ब्यूट भी दिया.

Advertisement

फरहान ने पार्टी के दौरान की दो तस्वीरें इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर कीं. फोटोज में युवराज सिंह के अलावा शिबानी, अनुषा और करण कुंद्रा नजर आ रहे हैं. पार्टी की बात करें तो इसमें  एक्टर कुणाल खेमू और टेनिस स्टार सानिया मिर्जा संग तमाम स्टार्स ने शिरकत की. यही नहीं युवराज की रियाटरमेंट पार्टी में नीता अंबानी अपने बेटे आकाश अंबानी और बहु श्लोका मेहता के साथ पहुंचीं. नीता अंबानी युवराज की पार्टी में ब्लैक आउटफिट में दिखाई दीं.

फरहान ने युवराज के लिए एक भावपूर्ण नोट भी लिखा और उन्हें बधाई दी. फरहान ने लिखा- इतने भव्य करियर के लिए बधाई दोस्त. साथ ही इतने सारे सालों तक देश और क्रिकेट फैन्स को प्राउड फील कराने के लिए शुक्रिया. बता दें कि युवराज सिंह ने 10 जून, 2019 को क्रिकेट  से सन्यास ले लिया.

Advertisement

वर्क फ्रंट की बात करें तो फिलहाल फरहान अख्तर प्रियंका चोपड़ा के साथ स्काई इज पिंक में काम करते नजर आएंगे. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और जायरा वसीम लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी. ये फिल्म प्रियंका चोपड़ा की कमबैक फिल्म है. फिल्म का निर्देशन सोनाली बोस कर रही हैं. फिल्म 11 अक्टूबर, 2019 को रिलीज की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement