Advertisement

'क्राइम पार्टनर' के साथ युवराज ने यूं मनाया जन्मदिन...

क्रिकेटर युवराज सिंह ने अपने जन्मदिन की एक खास तस्वीर सोशल साइट्स पर शेयर की है. युवराज सिंह ने अपनी पत्नी हेजल कीच के साथ एक फोटो शेयर किया जिसमें वे किसी समुद्र में दिख रहे हैं.

युवराज सिंह हेजल के साथ युवराज सिंह हेजल के साथ
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST

क्रिकेटर युवराज सिंह ने अपने जन्मदिन की एक खास तस्वीर सोशल साइट्स पर शेयर की है. युवराज सिंह ने अपनी पत्नी हेजल कीच के साथ एक फोटो शेयर किया जिसमें वे किसी समुद्र में दिख रहे हैं. उन्होंने फोटो के साथ लिखा- 'अपना बर्थडे अपने क्राइम पार्टनर के साथ एन्जॉय कर रहा हूं.' उन्होंने विशेज के लिए सबको थैंक्स भी कहा. आपको बता दें कि युवराज सिंह का 12 दिसंबर को जन्मदिन होता है.

Advertisement

क्यों की 35वें जन्मदिन से पहले शादी
युवराज सिंह ने हाल ही में अदाकारा हेजल कीच से शादी की है. युवराज ने पहले ही इस बात का खुलासा किया था कि उनकी मां शबनम सिंह चाहती हैं कि वह अपने 35वें जन्मदिन से पहले शादी के बंधन में बंध जांए. और वैसा ही हुआ युवराज सिंह हेजल से 29 नवंबर को चंडीगढ़ में शादी की. गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग के बाद युवराज सिंह और हेजल कीच ने दिल्ली में पोस्ट सेलिब्रेशन की ग्रैंड पार्टी रखी थी. पोस्ट वेडिंग सेलिब्रेशन की इस संगीत पार्टी में बॉलीवुड और क्रिकेट की जानी मानी हस्तियों ने शिरकत की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement