Advertisement

बिना मेकअप ऐसी दिखती हैं युवराज की मंगेतर हेजल कीच

क्रिकेटर युवराज सिंह की मंगेतर हेजल को आपने हमेशा मेकअप में देखा होगा, इस तस्वीर में देख‍िए बिना मेकअप हेजल कैसी दिखती हैं.

मंगेतर हेजल संग युवराज सिंह मंगेतर हेजल संग युवराज सिंह
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2016,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST

फिल्मी सितारों से अफेयर और उनसे शादी किक्रेटरों का पुराना नाता रहा है. इस बार क्रिकेट के सुपरस्टार युवराज सिंह मॉडल हेजल के प्यार में क्लीन बोल्ड हुए हैं. कल दिवाली के मौके पर अपनी गर्लफ्रेंड हेजल कीच के साथ सगाई करके युवी ने सबको चौंका दिया.

हालांकि हेजल अभी से वाइफ के रोल में आ चुकी हैं. युवी की ड्रेसेस सहित कई मामलों को खुद हेंडल कर रही हैं. हाल ही में हेजल ने इंस्टाग्राम एक फोटो शेयर की. हेजल ने लिखा, 'Stealing hubbys clothes for the gym.....' इस फोटो को उन्होंने युवी और अंगद बेदी को टैग भी किया.

Advertisement

इस फोटो में हेजल बिना मेकअप के है. हमेशा आपने हेजल को खूबसूरत ड्रेस और मेकअप में ही देखा होगा. बता दें कि इससे पहले दोनों ने प्री वेंडिग शूट भी करवाया था जिसमें दोनों काफी खूबसूरत लग रहे है. अब आप ही देख लीजिए मेकअप और बिना मेकअप वाली हेजल में फर्क.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement